घरौंडा: 24 अप्रैल
गांव अलीपुर खालसा सिटी लाइन-2 में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर युवा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पार्षद दीपक त्यागी ने ग्रामीणों के साथ शहरी बिजली वितरण निगम के एसडीओ आदित्य कुंडू को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को गांव अलीपुर खालसा के ग्रामीण जिला पार्षद दीपक त्यागी के साथ शहरी बिजली वितरण निगम पहुंचें। जहां उन्होंने संयुक्त रूप से बिजली के अनचाहे कटों व बिजली सुचारू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पार्षद दीपक त्यागी, पंच शिवचरण जोगी, मुन्ना त्यागी, सुशील शर्मा आदि का कहना है कि चंदौली फीडर से संचालित अलीपुर खालसा सिटी लाइन-2 से हरिसिंहपुरा, पुंडरी व फरीदपुर में लगातार पॉवर कट लग रहे है। बिजली सप्लाई सही न होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कई बार संबंधी बिजली कर्मियों को भी कहा गया है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नही हो पा रही है। बिजली न आने के कारण गर्मी में पानी की किल्लत भी हो जाती है। यदि कुछ देर आराम करने के लिए बैठते है तो किसी भी वक्त बिजली चली जाती है। बार-बार कट लगने से ग्रामीण परेशान हो चुके है। ग्रामीणों ने एसडीओ से बिजली सप्लाई सुचारू करने की मांग की। वहीं एसडीओ कुंडू ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment