सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए संविधान का सरेआम गला घोंटने की घोर निंदा
करनाल, 26 अप्रैल।
आज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री प्रकाश भारती जी की ओर से पार्टी की एक आपातकालीन मिटिंग अम्बाला में बुलाई गई और गांव पतरहेड़ी में हुये दलित समुदाय व राजपूत बिरादरी के बीच हुए विवाद को लेकर गहन चर्चा की गई जिसमें पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि वे कानून के दायरे में रहकर जिला स्तर पर इस मामले में कार्यवाही करें और इस आदेश पर बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी करनाल की ओर महामहिम राज्यपाल महोदय जी, हरियाणा चण्डीगढ़ के नाम उपायुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में गांव पतरेहड़ी जिला अम्बाला में दलित समुदाय व राजपूत बिरादरी के बीच हुए विवाद में पुलिस प्रशासन की ओर से दलित समुदाय के छात्रों को नाजायज तौर से झूठे मुकदमें में फंसाकर उनको गिरफ्तार करने व पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट गांव पतरेहड़ी जिला अम्बाला व दलित समुदाय के अन्य व्यक्तियों व महिलाओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से कर्ण पार्क, करनाल में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हरियाणा सरकार की ओर से दमनकारी नीति अपनाते हुए बिना महिला पुलिस के महिलाओं को गिरफ्तार करना व सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए गिरफ्तार करने बाबत संविधान का सरेआम गला घोंटने की घोर निंदा की गई तथा इस सारे मामले की जांच किसी निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाकर निर्र्दोष लोगों की ओर से यह भी चेताया गया कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्यवाही ना की गई व निर्दोष लोगों का नाम झूठे मुकदमें से ना निकाला गया तो बहुजन समाज पार्टी जिला व प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी तथा हाईकमान की ओर से भी जो आगामी निर्देश होंगे उनका इंतजार रहेगा तथा आदेशों की पालना की जायेगी।
इस मौके पर जगमोहन रंगा जिला कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, रामपाल भैवान पूर्व जिलाध्यक्ष, सुनीता सभ्रवाल जिला प्रभारी पानीपत, बेगराज शेखनपुर हलका अध्यक्ष नीलोखेड़ी, विनोद चौरा हलका अध्यक्ष इन्द्री, होशियार सिंह, ओमनाथ जस्सल, गुलाब सिंह कनौजिया, गुरचरण संधीर, रतन सिंह वाल्मीकि पतासो देवी, राममेहर बौध व अन्य उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment