15 बेटियों का एक साथ कुआं पूजन कर समाज को बेटी बचाओ का संदेश दिया। घरौंडा : 18 अप्रैल
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से डेरा सिकलीगर में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 बेटियों का एक साथ कुआं पूजन कर समाज को बेटी बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम में चौरा सरपंच कमला रानी ने मुख्य रूप से शिरकत की।
गांव चौरा सर्कल के डेरा सिकलीगर में आंगनवाडी केंद्र पर आयोजित बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में 15 बेटियों का कुआं पूजन किया गया है। जिसमें सरपंच कमला रानी ने शिरकत की। कार्यक्रम में महिलाओं को खिलौने भी वितरित किए गए। आईसीडीएस सुपरवाइजर प्रियंका धीमान ने कहा कि आज बेटियां बेटो से कम नही है। बेटियां भी वो काम कर सकती है जो बेटे कर सकते है, यह हमारे देश की बेटियों ने भी साबित करके दिखा दिया है, लेकिन कुछ नासमझ लोग आज भी बेटियों को बोझ समझते है और उनको गर्भ में ही मरवाने का प्रयास करते है, जो न सिर्फ एक महापाप है, बल्कि कानूनन अपराध भी है। वहीं सरपंच कमला रानी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति लिंग जांच करवाता है तो उसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को शिकायत करें। इस मौके पर टेकचंद, दिशा, पुष्पा, लक्ष्मी व आंगनवाडी हेल्पर मौजूद रही।
फोटो केप्शन-डेरा सिकलीगर में कुआं पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेती महिलाएं
No comments:
Post a Comment