घरौंडा : 15 अप्रैल
सीआईए पुलिस ने अराइपुरा रोड पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके कब्े से 80 हजार रुपए की राशि बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को सीआईए करनाल को सूचना मिली थी कि घरौंडा के अराइपुरा रोड पर एक खंडर मकान में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से पानीपत निवासी बलदेव सिंह, एकनाल और सुरेंद्र व करनाल निवासी सुनील को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इनके कब्जे से 80 हजार रुपए की राशि भी बरामद की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment