10000

Sunday, 23 April 2017

मनोहर लाल 24 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग में शामिल होगें

by-PARVEEN KAUSHIK
बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग में शामिल होगें मुख्यमंत्री
करनाल 23 अप्रैल, 
 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 अप्रैल को एक बजकर 40 मिनट पर स्थानीय रेलवे रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी मंडल ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन करेगें। मुख्यमंत्री इसी दिन दोपहर बाद  साढ़े 4 बजे ईडन बंैकटस नजदीक कर्ण लेक करनाल में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग में शामिल होगें। यह जानकारी उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने दी। 
उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग ईडन बैंकटस नजदीक कर्ण लेक करनाल में 24 व 25 अप्रैल को आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, सांसद तथा पार्टी के पदाधिकारी भाग लेगें। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को दोपहर बाद 4 बजे हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा भी भाजपा हरियाणा प्रदेश की प्रांत कार्यकारणी की मीटिंग में शामिल होगें। इसी मीटिंग में हरियाणा की स्थानीय शहरी निकाय, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन 24 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तथा 25 अप्रैल को दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर मीटिंग में शामिल होगी तथा हरियाणा के सामाजिक न्याय अधिकारिता ,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी 24 अप्रैल को दोपहर बाद 4 बजे भाजपा हरियाणा प्रदेश की प्रांत कार्यकारणी की मीटिंग में शामिल होगें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...