10000

Thursday, 20 April 2017

कल्याण ने गाड़ी पर लगी पीली रंग की बत्ती उतार दी

लाल बत्ती का कल्चर समाप्त होने के बाद समानता का भाव उत्पन्न होगा। 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

केंद्र सरकार ने वीवीआईपी कल्चर को समाप्त करते हुए लाल बत्तियां हटाने के आदेश जारी कर दिए है। जिसके बाद हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने स्वत: ही अपनी कार पर लगी पीले रंग की बत्ती उतार दी है। विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि केंद्र सरकार एक बेहतरीन सोच के साथ कार्य कर रही है और फैसले ले रही है और हम सभी को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को ईमरजेंसी व्हीकलों को छोड़कर सभी वीआईपी/वीवीआईपी गाडिय़ों से लाल बत्तियां हटाने के आदेश जारी कर दिए है। केंद्र सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए बहुत से नेताओं ने उसी समय बत्तियां हटा दी थी। वीरवार को हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपने फार्म हाउस पर ही गाड़ी पर लगी पीली रंग की बत्ती उतार दी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि केंद्र सरकार समान रूप से कार्य कर रही है। लाल बत्ती का कल्चर समाप्त होने के बाद समानता का भाव उत्पन्न होगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...