महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल

घरौंडा: 25 अप्रैल
नेशनल हाइवे पर लिबर्टी कम्पनी के पास एक ट्रक व टूरिस्ट मिनी बस में जबदस्त भिंडत हो गई। बस ड्राइवर व एक महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादस में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे बस में सवार लोग बुरी तरह से फंस गए। राहगीरों ने भारी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात को सुचारू किया। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया।
मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे करनाल-पानीपत नेशनल हाइवे पर एक ट्रक सड़क के बीचों-बीच चल रहा था, तो ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रक का रूख डिवाइडर की तरफ हो गया। जिससे ट्रक को ओवरटेक कर रही टूरस्टि बस भी चपेट में आ गई। ट्रक के साइड लगने के कारण टुरिस्ट बस व ट्रक डिवाइडर पर लगे रेलिंग और लाइट पोल को ढहते हुए रूक गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टूरिस्ट बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में लगभग 8 यात्री सवार थे और ये सब दिल्ली से शिमला की तरफ जा रहे थे। हादसे में बस ड्राइवर पवन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया है, जबकि पूना निवासी महिला पूर्वा चौधरी, मुबंई निवासी संदीप कुमार,उल्लास सर्वे घायल हो गए। हादसा देख सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार सभी यात्री बुरी तरह से सहसे हुए थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व सोमा कम्पनी को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व सोमा कम्पनी की एम्बुलैंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने के्रन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटवाया और यातायात को सुचारू किया।
जांच अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि लिबर्टी के पास एक ट्रक व टूरिस्ट मिनी बस में भिंडत हो गई। बस में सवार एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
फोटो केप्शन-नेशनल हाइवे पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन
No comments:
Post a Comment