10000

Friday, 28 April 2017

जिला पार्षद को मांग पत्र सौंपा।

 जिला पार्षद को मांग पत्र सौंपा।
घरौंडा प्रवीण कौशिक


वार्ड नं. 19 के जिला पार्षद दीपक त्यागी गांव अलीपुर में मुस्लिम समुदाय
के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। जहां समुदाय के लोगों ने मस्जि़द
निर्माण संंबंधी समस्या रखी और मुस्जिद के लिए खाली पड़े प्लॉट की
चारदीवारी व मिट्टी भराव की मांग रखते हुए मांग पत्र सौंपा। जिस पर जिला
पार्षद ने उनकी समस्या के समाधान के लिए एडीसी से मुलाकात करने का
आश्वासन दिया।
शुकवार को गांव अलीपुर खालसा पहुंचें जिला पार्षद दीपक त्यागी को समस्या
बताते हुए मुस्लिम समुदाय के युसु$फ ़ाान, अब्दुल खान व अन्य लोगों ने
कहा कि गांव में मुस्लिम समुदाय के लिए कोई स्थान नही था, जहां पर वे
एकत्रित होकर नमाज अदा कर सके। पिछले करीब 8 माह से उन्होंने मस्जिद के
लिए एक प्लॉट लिया है, लेकिन किसी प्रकार की कोई ग्रांट न मिल पाने के
कारण उनके प्लॉट की चारदीवारी भी नही हो पाई और न ही प्लॉट का भराव हो
पाया। जिसको पंचायत को भी कहा गया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है।
समुदाय के लोगों  ने समस्या के समाधान को लेकर जिला पार्षद को मांग पत्र
सौंपा। जिला पार्षद दीपक त्यागी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके मांग
पत्र को लेकर वे एडीसी प्रियंका सोनी से मिलेंगे और प्लॉट के लिए
चारदीवारी व भराव के लिए ग्रांट हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...