10000

Saturday, 15 April 2017

धोखा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा- जेपी

भारतीय किसान यूनियन व युवा बोलगा मंच ने नई अनाज मंडी का किया दौरा

गेहूं की बोरियों के  वजन में पाई भारी अनियमिताएं
भाकियू व युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल
300 ग्राम सेें 1 किलोग्राम तक ज्यादा गेहूं भरी हुई थी।

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारतीय किसान यूनियन व युवा बोलगा मंच ने नई अनाज मंडी का दौरा किया।
जहां कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही गेहूं की बोरियों का वजन किया। जिसमें
भारी अनियमिताएं पाई गई। जिससे भाकियू व युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं
ने जमकर बवाल काटा। भाकियू ने चेताया कि अगर समय रहते किसानों के उपर
किया जा रहा यह कुठाराघात बंद नही किया गया, तो भाकियू बड़े स्तर पर धरना
प्रदर्शन करेगी।
शनिवार को भाकियू के जिला महासचिव कुलदीप संधू की अगुवाई में युवा बोलेगा
मंच व किसान नेता एकत्रित हुए। भाकियू व युवा बोलेगा मंच ने पूरी मंडी का
दौरा किया और किसानों के गेहूं की बोरियों का वजन करवाया। वजन के दौरान
किसी बोरी में 300 ग्राम तो किसी बोरी में 1 किलोग्राम से ज्यादा गेहूं
भरी हुई थी। तुलाई में किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी से किसानों का
गुस्सा फूंटा और उन्होंने जमकर बवाल काटा। जिला महासचिव कुलदीप सन्धु ने
बताया कि उन्होंने किसान नेताओं के साथ मंडी में दौरा किया, लेकिन मंडी
आढ़ती व अधिकारी आपसी मिलीभगत कर किसानों को चूना लगाया जा रहा है। यदि
एक बोरी में 20 ग्राम भी अधिक भरा जाता है तो यदि किसान की 100 बोरियां
भरी जाती है तो इस हिसाब से काफी मात्रा में चूना किसान को लगता है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ड्यूटी बनती है कि वो मंडी का दौरा कर
कांटों की जांच पड़ताल करें, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही देते।
उन्होंने मांग की कि मंडी में इलेक्ट्रोनिक कांटे लगाए जाए, ताकि बोरियों
की भराई में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने चेताया कि यदि किसानों के साथ
धोखधड़ी ऐसे ही चलती रही तो वे किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे और
प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ मंडी में प्रदर्शन करने से भी पीछे नही
हटेंगे।
जेपी शेखपुरा ने कहा कि किसानों के साथ हो रहा धोखा किसी भी कीमत पर
बर्दाश्त नही होगा।
कहा सचिव ने--
वहीं मार्किट कमेटी के सचिव नरेश मान ने बताया कि मंडी में वे खुद दौरा
करते है और हर कांटे पर निगाहे रखते है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ नही
है।
ये रहे मौजूद-
इस मौके पर जिला सचिव धनेतर सिंह राणा, हल्का अध्यक्ष विनोद कुमार राणा,
किसान नेता सुरेन्द्र बेनीवाल, नगर अध्यक्ष सन्दीप राणा, ओपी राणा, जसबीर
राणा, ब्लाक उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, ठाकुर नकली सिंह राणा, मुद्दाअली
मुन्डीगढी, डा. सत्यवीर तोमर, रि पल सरां, कोषाध्यक्ष वासुदेव सचदेवा,
विक्की लाठर, , शेरू विग, रोहित दुरेजा, सुरजीत आदि मौजूद रहे।

1 comment:

  1. किसान एकता जिन्दाबाद

    ReplyDelete

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...