मंडी की व्यवस्थाएं ठीक है-एस.एस. प्रसाद
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
हरियाणा मार्किट कमेटी के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी एस.एस. प्रसाद ने
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नई अनाज मंडी का दौरा किया। ए.सी.एस.
किसानों व आढ़तियों से रूबरू हुए। इसके साथ ही उन्होंने मंडी की स पूर्ण
गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। एसीएस ने कहा कि यदि किसी किसान व
आढ़ती को किसी प्रकार की समस्या है तो वह उन्हें बात सकता है, ताकि मंडी
में किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
शुक्रवार को मार्किट कमेटी के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी एस.एस. प्रसाद नई
अनाज मंडी पहुंचें। मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचने पर एडीसी प्रियंका
सोनी, एसडीएम वर्षा खंडवाल, मंडी प्रधान सुशील गर्ग व मार्किट कमेटी के
उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन ने एसीएस का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया।
मार्किट कमेटी कार्यालय में एसीएस ने अधिकारियों से मंडी के बारे में
जानकारी हासिल की। तत्पश्चात उन्होंने मंडी का दौरा किया और गेहं की
ढेरियों में माउचर, कट्टो में वजन व झरनों संबंधी की अच्छी तरह से जांच
पड़ताल की। इसके बाद एसीएस मंडी में अनाज लेकर आए किसानों से भी रूबरू
हुए।
कुंजपुरा मंडी में ट्रांसपोर्ट स्कैंडल के आरोप-
मंडी में दौरे पर पहुंचें एसीएस के सामने एक ठेकेदार ने कुंजपुरा मंडी
में लोडिंग स्कैंडल के आरोप लगाए। उन्होंने एसीएस को शिकायत करते हुए कहा
कि कुंजपुरा मंडी से गेहूं लोड कर करनाल अनाज मंडी के पीछे खाली पड़ी
पलेटी पर लगाया जा रहा है और कुंजपुरा से इस पलेटी की दूरी करीब 18
किलोमीटर दूर पड़ती है और साथ ही इस पलेटी की क्षमता 7 लाख कट्टे लगाने
की है, जबकि कुंजपुरा के समीप करीब दो किलोमीटर दूर नेवल पड़ता है और
जहां जो पलेटी निर्धारित की गई है उसकी क्षमता 9 लाख कट्टो की है, लेकिन
विभागीय अधिकारियों की कथित मिलीभगत से सरकार का यह माल नेवल पलेटी पर न
लगाकर करनाल मंडी के पीछे प्लेटी पर लगाया जा रहा है, जिससे सरकार को
ज्यादा खर्चा वहन करना पड़ता है और सरकार को दो करोड़ रुपए तक का चूना
लगने की आशंका है। मंडी में ठेकेदार की समस्या सुनने के बाद एसीएस ने
ठेकेदार को ऑफिस में लिखित शिकायत करने की बात कही।
मंडी में लोडिंग की भी की जांच-
एसीएस ने मंडी प्रधान सुशील गर्ग की दुकान पर जाकर मंडी में होने वाली
गेहूं की लोडिंग की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। मंडी प्रधान ने बताया
कि मंडी में लोडिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए
मंडी की सभी पलेटियों पर अस्थाई प्रधानों की नियुक्ति की गई है और वहीं
प्रधान अपनी अपनी पलेटियों पर आढ़तियों व सरकार द्वारा खरीदी गई गेहूं की
लोडिंग करवाता है। इस व्यवस्था से न तो आढ़तियों में किसी प्रकार का तनाव
होता और न ही मंडी में लोडिंग की समस्या आ रही है। पूरा काम सुचारू रूप
से चल रहा है और किसानों की समस्याओं का सही ढंग से समाधान किया जा रहा
है। मंडी की पूरी व्यवस्था देखकर खुश हुए और कहा कि अन्य मंडियों में भी
इस प्रकार की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा।
वहीं एसीएस एसएस प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंडी में
व्यवस्था सुचारू है और मंडी में सीजन पीक पर है और 40 प्रतिशत तक अनाज
पहुंच चुकी है और आने वाले 10 दिनों में पूरी गेहूं मंडी में आ जाएगी।
मंडी की व्यवस्थाएं ठीक है। इसके अलावा कुछ कुंजपुरा मंडी की ट्रांसपोर्ट
से संबंधित समस्या आई है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता को करनाल ऑफिस में
बुलाया गया है, ताकि मामले की जांच की जा सके। वहीं घरौंडा मंडी में
ट्रांसपोर्ट स्कैंडल के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार
का कोई मामला नही है। यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह संबंधित
अधिकारी को शिकायत करें, उसकी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment