BY- PARVEEN KAUSHIK
सशक्तिकरण दिवस पर लघु नाटिका एक नई शुरूआत नाटक का सुंदर मंचन
सशक्तिकरण दिवस पर लघु नाटिका एक नई शुरूआत नाटक का सुंदर मंचन
घरौंडा: 24 अप्रैल
भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा के तत्वाधान में अभिनय आर्ट ग्रुप व मेन्टल ब्रदर्स गु्रप ने महिला राजनीतिक सशक्तिकरण दिवस पर लघु नाटिका एक नई शुरूआत नाटक का सुंदर मंचन किया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों व समाजिक कुरीतियों पर तीखा प्रहार किया गया।
सोमवार को महिला राजनीतिक सशक्तिकरण दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा भाविप शाखा के तत्वाधान में आयोजित लघु नाटिका एक नई शुरूआत का मंचन करते हुए अभिनय व मेंटल ब्रदर्स ग्रुप के कलाकारों ने दर्शाया कि आज बेटियों को बोझ समझा जाता है और लोग आज भी लड़कों की चाह में लड़कियों का गला घोंटने पर लगे हुए है। यदि किसी महिला के साथ कोई अमानवीय अत्याचार होता है तो लोग अपने झूठी प्रतिष्ठा का दिखावा कर उस मामले को दबाने का काम करते है। लघु नाटिका में एक बेटी अपने ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है और पंचायत कर न्याय की गुहार लगाती है। पंचायत में महिलाएं शामिल होकर बेटी को न्याय दिलाने के लिए अगुवाई करती है और ग्रामीण महिलाओं की जागरूकता और दृढ़ निश्चय के कारण बेटी को पंचायत की ओर से न्याय मिलता है और दोषियों को अपने किए की सजा मिलती है। रा.क.व.मा. विद्यालय की प्रिंसिपल भूपेश कुमारी ने कहा कि यदि किसी प्रकार कोई अत्याचार बेटियों पर होता है तो उन्हें उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि जब तक हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नही होते लघु नाटिका में भी इसी प्रकार का संदेश देने का प्रयास किया गया है। वहीं भाविप अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी व महिला प्रमुख संगीता जग्गा ने कहा कि दी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साईंस नई दिल्ली हर वर्ष वुमन पोलिटिकल इम्पॉवरमेंट डे मनाता है और पंचायत में महिलाओं की सहभागिता के विषय को लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को बहुत से अधिकार दिए है और उन अधिकारों का हमें इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन महिलाएं समाज के डर से अपने ऊपर हुए अत्याचारों के खिलाफ आवाज नही उठा पाती। जिनको इस प्रकार के कार्यक्रमों से जागरूक किया जा सकता है। वहीं ग्रुप के डायरेक्टर रवि सैनी व ग्रप कॉर्डिनेटर तेजबीर सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में ज्वलंत मुद्दों को उजागर किया गया है। साथ ही, महिलाओं को उनके हकों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक लोगों को जागरूक करने का अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में भाविप शाख अध्यक्ष ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाविप पूर्व अध्यक्ष धीरज भाटिया, वरूण गुप्ता, पकंज जग्गा, अंजना राणा, राजीव राणा, पीटीआई घनश्याम, कलाकार रवि कुमार, चंदा, दीप शिखा, ज्योति, नीरज, अर्जुन, रजनीश रंगा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment