by- PARVEEN KAUSHIK
डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने तुरंत सीएमओ को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए
करनाल।
पिछले करीब 33 वर्षों से मात्र पेय पद्यार्थो के सहारे जीवन यापन कर रहे पीडि़त की सहायता के लिए युवा बोलेगा मंच के पदाधिकारी बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय में उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ से मिले। मंच के प्रवक्ता जेपी शेखपुरा ने कहा कि भीम सिंह 33 वर्षों से पेय पदार्थों से अपना जीवन बिता रहा है। वह गरीबी के चलते अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। उन्होंने मांग की कि भीम सिंह की पेंशन बनवाई जाए ताकि वह भी अपनी जिंदगी को बेहतर बिता सके।
जेपी ने बताया कि भीम सिंह घरौंडा के वार्ड 13 में रहता है। इस हालत में उसकी मां की बुढ़ापा पेंशन ही उसका सहारा बने हुए है। भीम सिंह व उसकी मां गरीबी के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनका कोई सहारा नहीं है। जबसे भीम सिंह पैदा हुआ है तब से ही उसने कुछ नहीं खाया। तरल पदार्थ के सहारे वह अब तक जी रहा है। गरीबी के कारण वो अपना इलाज करवाने में भी असमर्थ है। बुढ़ापा पेंशन से उसकी मां रोशनी देवी उसको पालते आ रही है। गरीबी का आलम यह है कि उनके घरं में अंधेरा छाया रहता है। घर में बिजली तक की व्यवस्था नहीं है।
इस पर डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने तुरंत सीएमओ को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएमओ ने पीडि़त को अपने कार्यालय में बुलाया। सीएमओ ने फाइल तैयार करवाकर रोहतक भेजने के आदेश दे दिए हैं।
डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने तुरंत सीएमओ को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए
करनाल।

इस पर डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने तुरंत सीएमओ को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएमओ ने पीडि़त को अपने कार्यालय में बुलाया। सीएमओ ने फाइल तैयार करवाकर रोहतक भेजने के आदेश दे दिए हैं।
No comments:
Post a Comment