10000

Sunday, 16 April 2017

अधिनियम 134-ए के तहत कस्बे के 274 छात्रों ने लिखित परीक्षाएं दी।


बुधवार को 12 बजे के बाद परीक्षा परिणाम आएगा।

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर अधिनियम 134-ए के तहत कस्बे के 274
छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा में लिखित परीक्षाएं
दी। हालांकि 291 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन 17
छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश
कुमार ने भी परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और कंट्रोलर को दिशा निर्देश
जारी किए।
रविवार को कस्बे के 291 छात्रों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
घरौंडा में परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिसमें केवल 274 छात्रों ने
परीक्षाएं दी। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए स्कूल में
पुलिसकर्मी तैनात रहे। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने परीक्षा
केंद्र की स्थिति का जायजा लिया। बीईईओ महावीर सिंह के निर्देश पर
कंट्रोलर रमनीश शर्मा की देखरेख में परीक्षाएं ली गई। केंद्र के कंट्रोलर
रमनीश शर्मा ने बताया कि आज 291 छात्रों में से 17 छात्र अनुपस्थित थे।
पहली व 11वीं कक्षा को छोडक़र बाकि सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने
परीक्षा में हिस्सा लिया और परीक्षाएं शांतिपूर्ण स पन्न हुई।
वहीं बीईईओ महावीर सिंह ने बताया कि गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट
स्कूलों में दाखिला मिल सके, इसके लिए 134-ए के तहत परीक्षाएं ली गई है।
जिसकी मार्किंग मंगलवार को होगी और बुधवार को 12 बजे के बाद परीक्षा
परिणाम आएगा। टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले छात्र प्राइवेट स्कूलों में
एडमिशन पा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...