BY-PARVEEN KAUSHIK
स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने मु य अतिथि के रूप में शिरक्त की.
करनाल :
एम डी डी बाल भवन में रह रही एक कन्या के विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया. आश्रम की लड़की आशू का विवाह कैथल के दीपक के साथ स मन हुआ. विवाह समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने मु य अतिथि के रूप में शिरक्त की. विवाह समारोह में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मान अध्यक्ष रहे. समारोह में कृष्ण लाल तनेजा प्रधान नेहरू पैलेस, हरीश गुप्ता एमडी लिबर्टी शू, मनोज वधवा डिप्टी मेयर व एपीएस चौपड़ विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरक्त की. विवाह समारोह में मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ती जी भी अपना आशीर्वाद देने पहुंचे. समारोह में पहुंचे मु य अतिथि सुभाष चन्द्र ने आश्रम के संस्थापक पी आर नाथ व सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एम डी डी बाल भवन जो कार्य कर रहा है वो काबिले तारीफ है. लड़कियों की शादी करवाना पुण्य का कार्य है. समारोह में पहुँचे वशिष्ट अतिथियों ने भी आश्रम के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सभी को ऐसे नेक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए. इस अवसर पर एम डी डी बाल भवन के सह सचिव निशिकांत मित्तल व उनकी धर्मपत्नी सुदेश ने हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार कन्यादान किया. इस कार्यक्रम में आश्रम के प्रधान स. परमिन्द्र पाल सिंह, स. इन्द्र मोहन सिंह, अलकेश ढिंगड़ा, एडवोकेट रमन मलहोत्रा, इन्दू लेखा शर्मा, नाहर सिंह कटारिया, गौरव खुराना, जसविन्द्र सिंह बेदी, एसी शर्मा, अनिल ठुकराल, जसवंत सिंह बावा, अरूण, मनजीत सिंह, सुमित ठाकुर, श्रीराम व विकास टण्डन मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment