BY-PARVEEN KAUSHIK
चुनाव जीतने के बाद न्यायप्रिय सरकार वहीं है,जो प्रदेश की शत-प्रतिशत जनता तक विकास का प्रवाह पहुंचाए और उनके लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू करें।
करनाल 25 अप्रैल,
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज 25 अप्रैल को हरियाणा सरकार के अढाई वर्ष पूरे हो चुके है। इन अढाई वर्षो में सरकार ने प्रतिदिन एक नई उपलब्धी हासिल की है,जिनकी कार्यकर्ताओं को जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि वे जनता के बीच जाकर इन उपलब्धियों को विस्तार से बता सके। सीएम मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ईडन बैंक्वेट हाल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश सरकार के 10 मंत्रियों ने लगभग 22 विभागों द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों तथा अढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है। सरकार की इन उपलब्धियों को हासिल करने के पीछे मंत्रियों और विधायकों की कड़ी मेहनत है। एक दिन में 16 से 17 घंटे तक काम करके इन उपलब्धियों को हासिल किया गया है,लेकिन हम इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में कहीं न कहीं पीछे रह गए है। हमें अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए आगामी समय में कड़ी मेहनत और लगन से मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वर्तमान सरकार ने जनता की इच्छा की पूर्ति करते हुए प्रदेश में भय और भ्रष्टाचारमुक्त शासन स्थापित करने का काम किया है। सरकार ने जनता को दी जाने वाली अनेक सेवाओं को ऑनलाईन करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ-2 पारदर्शिता लाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सेवाओं के साथ-साथ सरकारी नौकरियां देने में भी पारदर्शिता लाने का काम किया गया है।
सीएम ने कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि किसी पार्टी को बहुमत दिलवाने में 30 से 40 प्रतिशत मतदाताओं की आवश्यकता होती है,लेकिन चुनाव जीतने के बाद न्यायप्रिय सरकार वहीं है,जो प्रदेश की शत-प्रतिशत जनता तक विकास का प्रवाह पहुंचाए और उनके लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू करें। हमारी सरकार भी इस दिशा में सही कार्य कर रही है। बिना भेदभाव के विकास के कार्य जनमानस तक पहुंचाए जा रहे है। उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों से भी यह आह्वान किया कि हमें मेरा घर,मेरा परिवार और मेरी पार्टी की सोच से उपर उठकर पूरे समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। इसके लिए पार्टी की छोटी से छोटी ईकाई को भी साथ लेकर चलना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत अढाई वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने कार्यप्रणाली में उदारीकरण का परिचय दिया है,लेकिन आगामी कार्यकाल में सरकार चलाने के लिए सख्त रूख अपनाया जाएगा,सरकार को अब गियर बदलने की जरूरत है और कल से हम गियर बदलेंगे।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 22 लाख लोगों को बुढ़ापा,विधवा,दिव्यांग तथा अन्य प्रकार की पेंशनों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया जा रहा है और सरकार ने इन पेंशनों में एक हजार रूपये से वृद्धि करते हुए 1600 रूपये तक पेंशन प्रतिमाह देने का काम किया है,समयानुसार इसे दो हजार रूपये भी कर दिया जाएगा। सभी प्रकार की पेंशनें लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से दी जा रही है,सरकार की इस व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा राजीव गांधी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा दिये जाने का प्रावधान रहा है। जब सरकार द्वारा कार्यवाही की गई तो पता चला की यह कोई दो-चार परिवारों की बात नही थी यह 800 परिवारों का मामला था, जिन्हें लगभग 9 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश को कैरोसीन मुक्त करने की दिशा में बेहतर कार्य किया गया है और उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनैक्शन देने का कार्य किया जा रहा है तथा विभाग के पास इस समय 13 हजार गैस कनैक्शन के लिए आवेदन आये है,जिन्हें अगले 48 घंटों में गैस कनैक्शन देने के लिए निर्देश जारी कर दिये गए है। प्रदेश में दिव्यांगों के प्रति सेवाभाव प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार ने चार लोकसभा क्षेत्रों में कैम्प लगाकर कृत्रिम अंग देने का कार्य किया है,जिसे आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी दिव्यांगों का डाटाबेस तैयार करके उन्हें मुफ्त कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाकर सामान्य जीवन जीने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम योजना लागू की गई है,जिसके तहत स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं को एक माह में 100 घंटे का कार्य देकर उन्हें 9 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस योजना में लगभग साढ़े आठ हजार युवाओं ने अपना आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त इस योजना का विस्तार करते हुए अब विज्ञान और गणित विषय से स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी साढ़े सात हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय देने का प्रावधान किया है,जिसके लिए आगामी 31 मई तक संबंधित बेरोजगार आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक जुलाई 2015 को म्हारा गांव जगमग गांव योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के प्रत्येक फीडर पर लाईन लॉस कम करते हुए जनता को 15 घंटे से लेकर 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत प्रदेश के 207 फीडर जिनमें 723 गांव शामिल है,उनमें 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार 25 फीडर ऐसे है,जिनमें 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति कर दी गई है। इन फीडरों में 105 गांव शामिल है। इसके अतिरिक्त 32 फीडर,जिनमें 172 गांव शामिल है,में बिजली आपूर्ति 24 घंटे तक की जा रही है। इस योजना के तीसरे चरण के लिए 255 फीडरों को चयनित किया गया है,जिनमें 900 से अधिक गांव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जब हरियाणा सरकार ने इस योजना से अवगत करवाया तो उन्होंने इस योजना की सराहना की और इसे दूसरे प्रदेशों में भी लागू करने की बात कही। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त सरकार ने लाईन लॉस कम करने वाले फीडर पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की घोषणा आज ही की है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी सुभाष बराला,प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट,प्रो०गणेशी लाल अनुसाशन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह,केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह,केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर,सांसद राजकुमार सैनी,सांसद रमेश कौशिक,हरियाणा के वित्त मंत्री कै०अभिमन्यु, शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़,शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन,बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मंत्री कर्णदेव काम्बोज,मंत्री मनीष ग्रोवर,मंत्री कृष्ण बेदी,मंत्री डा० बनवारी लाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन,सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क,सीपीएस श्याम सिंह राणा,सीपीएस डा०कमल गुप्ता,हैफेड़ चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण,पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी,पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता,बीजेपी के जिलाध्यक्ष एवं नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी,आत्म प्रकाश मनचंदा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी,महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी,बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा,ओएसडी अमरेन्द्र सिंह,नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता,मीडिया एडवाईजर अमित आर्य,ओएसडी कै०भूपेन्द्र सिंह,हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव,प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव, ग्रंथ एकादमी के उपाध्यक्ष प्रो०विरेन्द्र चौहान,शुगरफैड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया,रामेश्वर चौहान,केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा,बीजेपी नेता जगमोहन आनंद,सतीश राणा,यशपाल ठाकुर सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
बॉक्स
ईडन बैंक्वेट हाल में सरकार की उपलब्धियों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी भी आकर्षण का केन्द्र बिन्दू रही। इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किये गए विकास कार्यो की झलक साफ देखी जा सकती थी। इतना ही नही कार्टूनों के माध्यम से भी सरकार की उपलब्धियों और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के तौर-तरीकों को दर्शाया गया था। इस प्रदर्शनी में सुरेश चौधरी प्रदेश सह-संयोजक,राज सिंह चौहान,सुभाष,कृष्ण लाल हथलाना,सतबीर,सुनील का सराहनीय योगदान रहा।
बॉक्स
मुख्य द्वार पर सरकार की विकासात्मक और सामाजिक योजनाओं एवं परियोजनाओं को लेकर सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा पैनल बोर्ड पर प्रेस कटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। इस पैनल पर प्रतिदिन की ताजा खबरें लगाई जाती रही। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने प्रेस कटिंग प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि विभाग का यह एक अच्छा प्रयास है। इसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment