BY-PARVEEN KAUSHIK
समय की यही पुकार है समूचा हिंदूस्तान
नक्सलियों और आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में दहाड़े
करनाल।
युवा कांग्रेस करनाल की ओर से छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा
जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की शहादत पर माल रोड
स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें 2 मिनट का मौन रख व मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
पंकज गाबा ने कहा कि केंद्र सरकार देश में नक्सली आतंकवादियों पर कठोर
कार्रवाई करे। गाबा ने कहा कि समय की यही पुकार है समूचा हिंदूस्तान
नक्सलियों और आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में दहाड़े। उन्होंने कहा कि
शहीदों की शहादत को वे 100 बार नमन करते हैं। इस मौके पर सभी युवा
कांग्रेसियों ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से विनती करते हैं कि हमारे
सैनिकों के हाथ पर जो राजनीतिक बंधन हैं उसे खोल दिया जाए। इस मौके पर
अमित बराना, सचिन बुढऩपुर, युवा कांग्रेस जिला महासचिव विशाल चिनालिया,
युवा कांग्रेस नेता हरदेव सिंह, पुनित कुमार, अनिल चिनालिया, नमन पंडित,
राहुल पांचाल, विशाल सागर, प्रिंस, गुरमीत नरवाल, सागर, संचित खन्ना,
अमित गुप्ता, सोनू, आकाश, सचिन बोहत, पवन, संजय शर्मा, मंदीप शर्मा, सोहन
लाल, राजेश ढींगड़ा, सन्नी सैनी, नीशू, पुनित शर्मा, कुलबीर विर्क सहित
अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment