10000

Thursday, 27 April 2017

तेलु सिंह कालोनी में दिन-दिहाड़े एक मकान में हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ

Displaying image.pngदिन-दिहाड़े एक मकान में हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ
घरौंडा प्रवीण कौशिक
शहर की तेलु सिंह कालोनी में दिन-दिहाड़े एक मकान में हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। 
गुरूवार को दोपहर बाद तेलु सिंह कालोनी निवासी पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप दवाई लेने के लिए घर से बाहर गया था, जैसे ही कुछ देर बाद वह घर लौटा, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मकान में रखी अलमारी व संदूक का ताला टुटा हुआ था। अलमारी की जांच की तो उसमें रखे 20 हजार रुपए की नकदी व तीन जोड़ी सोने-चांदी के आभूषण, एक मोबाइल व आधी किलो चांदी गायब थी। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पवन कुमार ने बताया कि वह घर के मेन गेट का ताला लगाकर दवाई लेने के लिए बाहर गया था। जब वह घंटे बाद वापिस लौटा तो उसके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और उसमें रखे सोने व चांदी व नकदी गायब थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ कर दी। ए.एस.आई. सुभाष चंद ने बताया कि तेलु सिंह कालोनी में दिन-दिहाड़े चोरी की सूचना मिली थी। मकान मालिक की शिकायत पर जांच आरंभ कर दी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...