10000

Monday, 17 April 2017

गांव पिंघली में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से ....

BY PARVEEN KAUSHIK
स्कीमों से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
करनाल 17 अप्रैल,
उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में पीओआईसीडीएस रजनी पसरीचा के निर्देशानुसार गांव पिंघली में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से सरकारी स्कूल तथा आगंनवाड़ी केन्द्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पोक्सो एक्ट तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी रीना रानी द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु बनाया गया कानून पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। इस कानून के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को लैंगिंग अपराध तथा शारीरिक शोषण जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान की जाती है। सभी को चाईल्ड हैल्प लाईन न०-1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी निसिंग राजबाला द्वारा बेटी बचाने तथा बेटी पढ़ाने हेतु जागरूक किया गया। उनके द्वारा बेटे और बेटी को एक समान अवसर तथा आगे बढऩे के लिए समान पालन-पोषण व शिक्षा देने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर आगंनवाड़ी वर्कर,ग्रामीण महिलाएं,अध्यापकगण तथा स्कूल के बच्चें उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...