10000

Thursday, 27 April 2017

ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी

हरिसिंहपुरा निवासी बिट्टू गंभीर रूप से घायल
घरौंडा प्रवीण कौशिक
Displaying image.png जीटी रोड पर यूनाइटेड राइस मिल के  सामने गलत दिशा से आ रहे ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौका पाकर ट्राला ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
बुधवार को लगभग अढ़ाई बजे हरिसिंहपुरा निवासी बिट्टू करनाल से घरौंडा की तरफ आ रहा था तो जैसे ही वह हाइवे से सर्विस लेन  पर आया तो रॉन्ग साइड से आ रहे ट्राले ने उसे जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार सड़क के किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ट्राले व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही हुआ था। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...