हरिसिंहपुरा निवासी बिट्टू गंभीर रूप से घायल
घरौंडा प्रवीण कौशिक
बुधवार को लगभग अढ़ाई बजे हरिसिंहपुरा निवासी बिट्टू करनाल से घरौंडा की तरफ आ रहा था तो जैसे ही वह हाइवे से सर्विस लेन पर आया तो रॉन्ग साइड से आ रहे ट्राले ने उसे जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार सड़क के किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ट्राले व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही हुआ था।
No comments:
Post a Comment