घरौंडा: प्रवीण कौशिक
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों के बाद कस्बों व शहरों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रयास शुरू हो चुके है। जिसको लेकर बीडीपीओ सभागार में नगरपालिका की ओर से समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधि पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र व एडीसी प्रियंका सोनी ने खुले में शौच के दुष्प्रभावों का प्रैक्टिकल डेमो दिया और शौच मुक्त अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने का आह्वान किया।
बुधवार को नगरपालिका की ओर से बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय सम्पूर्ण स्वच्छता विधि कार्यशाला में खुले में शौच से होने वाले दुष्प्रभावों को बताने के लिए प्रैक्टिकल डेमों दिया गया। जिसमें बताया गया कि किस प्रकार मक्खियों के जरिये मानव मल के खतरनाक विषाणु मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर उन्हें बीमारियों का शिकार बनाते है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदों, आंगनवाड़ी व आशा वर्करों ने शहर की दिक्कतों के बारे में बताया। वहीं नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने समस्या रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में सार्वजनिक स्थानों व मंडी में पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था नहीं है। शहर के करीब छह परिवारों के पास शौचालय नहीं है। ऐसे हालातों में लोगो को बिना विकल्प दिए शहर को पूर्णतया खुले में शौच मुक्त नहीं बनाया जा सकता। जिसके लिए शौचालयों के लिए गरीब लोगों को अनुदान दिया जाना चाहिए, ताकि शहर को जल्द से जल्द ओडीएफ किया जा सके।
वहीं गरीब लोगों द्वारा शौचालयों के निर्माण के लिए अनुदान दिए जाने की मांग पर एडीसी प्रियंका सोनी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि सरकार शौचालयों के लिए कोई ग्रांट नही देगी। शौचालयों के लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करना होगा। इसके अलावा मंडी व मिल मजदूरों के बारे में निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा की मंडी के आढती सरकार से कमीशन लेते है ऐसे में ये उनका दायित्व है कि व्यापारी किसानों व मजदूरों के लिए शौचालयों का प्रबंध करें।
वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि शहर को शौच मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा, जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में शौच मुक्त अभियान को लेकर कार्य किए गए है, उसी प्रकार से शहर में भी किए जाने चाहिए। खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है, लेकिन ज्ञान होने पर भी नासमझी दिखाते है, जो सही नही है। शहर शौच मुक्त बनाना है तो दिन-रात कार्य करना होगा।
Traders manage toilets to farmers and workers-Priyanka Soni
Gharaunda:KaushikAn India after clean under villages towns and cities to open defecation free have begun. That range from community-driven BDPO Auditorium complete municipal sanitation one-day workshop was held on. Including Vice Chairman Subhash Chandra Haryana clean India mission and side effects of open defecation by Sony ADC Priyanka's practical demo and poop-free run on the war called the campaign level. On behalf of the municipality on Wednesday held at the Auditorium of the Office one day whole BDPO hygiene method workshop open defecation practical to tell side effects resulting from the demon. Which told how flies through human feces to enter the dangerous virus in the human body they succumb to illnesses. Officials of various departments, staff, councilors, and hope in the face of the city's workers aanganwadi explained.
While keeping the problem munipality Chairman Subhash Gupta said that at the present time to arrange enough toilets in public places and market. Six families of the city have no toilets. In such situations people completely without options City open defecation free cannot be created. Grants to poor people to toilets should be provided, so that cities can be ODF as soon as possible.
That's where poor people build toilets by grant to be given on demand, Sony has responded bluntly ADC Priyanka said the Government will not be a grant for toilets. Toilets for people to go home must be aware. Also find market and giving instructions about ADC workers, said adhti Government of taking commissions from the market so these farmers and their liability for the merchant to manage workers ' toilets. Vice Chairman Subhash Chandra said that to make the poop-free city every citizen will come forward, just as there is in rural areas have been free ranging campaign work, also in the city. From open defecation ailments most people know about, but also to show that knowledge is senselessly right. Poop is day and night to make the city work free.
No comments:
Post a Comment