भारत माता के वीर जवानों को सलाम किया
घरौंडा -
आज ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने
सेना पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की और भारत माता के वीर
जवानों को सलाम किया जो नक्सली हमले में शहीद हुए। उन्होंने भगवान से
प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी का सामना करने की शक्ति
प्रदान करे जिन परिवारों ने अपने लाल खोए हैं।
कौशिक ने भारत सरकार से भी विशेष अनुरोध किया कि इस दुख की घड़ी में उन
परिवारों का साथ दें व साथ ही भारत का खुफिया तंत्र मजबूत किया जाए जिससे
इस तरह के हमलों की जानकारी पहले ही मिल जाए ताकि ऐसे आतंकी हमलों को
आतंकी अंजाम ना दे सके। उन्होंने भारत सरकार से पुन अनुरोध किया कि
भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों से लैस किया जाए जिससे ऐसे आतंकी घटना को
अंजाम देने वालों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके जिससे हमारे देश, हमारी
सेना को इस तरह की हानी ना हो।
No comments:
Post a Comment