10000

Monday, 24 April 2017

हालात नही सुधरे तो आने वाली 5 मई को मुंह तोड जवाब दिया जाएगा- जेपी


बिजली बोर्ड पहुंच कर जबरदस्त नारेबाजी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बिजली के बार-बार कटो से तंग आकर घरोंडा हल्के के किसान युनियन के सदस्यो ने हल्का अध्यक्ष विनोद राणा की अगुवाई मे बिजली बोर्ड पहुंच कर जबरदस्त नारेबाजी की!युनियन के कोषाध्यक्ष वासुदेव सचदेवा,नगर अध्यक्ष जसबीर राणा,ओर सरदार कुलविन्द्र सिंह ने बिजली बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि गाँवो ओर गाँवो के डेरो पर बिजली सप्लाई ना करके आस-पास की फ़ेक्ट्रीयो को बिजली सप्लाई दी जा रही है! इसके अलावा किसानो ने माँग कि है कि खेतो मे लगे ट्रास्फ़ार्म पर 1 फ़ेस की बिजली छोडी जाए! जिससे ट्रासफ़ार्म को चोरी होने से बचाया जा सके! लालुपुरा फ़ीडर पर दिन मे एक या दो घंटे बिजली छोडी जाती है!जिसकी वजह से वहा मे आस-पास मे रहने वाले डेरो मे लोगो ओर उनके पशुओ को पानी ना मिलने के कारण जबरदस्त दिक्कतो का सामना करना पड रहा है!इन सभी आ समस्याओ का एक ज्ञापन बिजली बोर्ड के अधिकारी सांगवान को दिया गया।
 प्रदर्शनकारियो का साथ दे रहे युनियन के सदस्य जेपी शेखपुरा ने कहा है कि अगर ये हालात नही सुधरे तो आने वाली 5 मई को मुह तोड जवाब दिया जाएगा!जेपी शेखपुरा ने कहा है कि 5 मई को सेकडो टेक्ट्ररों के साथ मण्डी से रोष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय जाकर किसान मजदुर कर्जमुक्त की लडाई की शुरूआत करेंगे!जिसमे भाकियु के हरियाणा अध्यक्ष रतनसिंह मान शिरकत करेंगे! इस मोके पर भाकियू के सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...