गन्दे नाले पर कोई भी कार्य शुरु ना होने की वजह से
सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजीएमपी व विधायक अगर चाहे तो दो दिन के अन्दर ही फ़ाइल को पास करवा सकते है: जेपी


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
डेढ महीना बीत जाने के बाद भी शहर के बीचो-बीच बह रहे गन्दे नाले पर कोई भी कार्य शुरु ना होने की वजह से नाले के साथ लगती चार कालोनीयो के लोगो मे गुस्सा फ़ूट पडा है। कालोनीवासी युवा बोलेगा मंच के सदस्यो के साथ हाथ मे तिरंगा झन्डा हाथो मे उठाकर उसी खुनी पुलिया पर 2 घंटे तपती धूप मे बैठकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिसमे महिलाओ की संख्या सैकड़ों की तादाद मे थी। सरकारी स्कूल मे पढने वाली छात्रा रेनू,रीतु,भारती ने अन्शन पर बैठकर सभी कालोनीवासियो को सम्बोधित करते हुए घरौंडा एसडीएम को अपने वादे पर खरे न उतरने का आरोप लगाया। ये नाला कालोनी के बीचो-बीच बहने वाला खूनी नाला बन गया है।
गौरतलब है कि पिछले डेढ महीने पहले 5 साल का जतिन नाम का लडका भी इसी गन्दे नाले मे गिर कर मौत हो चुकी थी। एसडीएम साहब ने खुद नाले पर आकर 15 दिन का समय मांगा था। पर कालोनीवासी ने डेढ महीने का समय 15 अप्रैल तक दिया।
अगली कार्रवाही
आज तेलुराम,अनोखा,टावर,कालोनी के लोगो मे जे.पी.शेखपुरा की अगुवाई मे 1अप्रैल को एसडीएम ओफि़स मे चूल्हा समेत सामान बांधकर वही दफ्तर मे ठहराव का अल्टीमेटम दे दिया है।
मांग है क्या-
रेलवे रोड पर आवा-जावी ज्यादा बढने के कारण अब तक 3 आदमियो को अपनी जान गवानी पड गई है। नाले के ऊपर से सडक का निर्माण हो जाए तो रेलवे रोड पर 50 प्रतिशत साधनो की कमी हो जाएगी। वहाँ के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा का भरपूर फ़ायदा मिलेगा।*
एमपी व विधायक का कहना है कि रेलवे से फ़ाइल पास ना होने की वजह से ये काम रुका हुआ है।
जेपी शेखपुरा ने बताया
जबकि आंदोलन की अगुवाही कर रहे जेपी शेखपुरा ने बताया जब घरौंडा मे अन्डरपास के लिए अनशन पर बैठे थे तो 2 दिन के अंदर ही रेलवे से मंजुरी मिल गई थी। एमपी व विधायक अगर चाहे तो दो दिन के अन्दर ही फ़ाइल को पास करवा सकते है।
No comments:
Post a Comment