10000

Sunday, 23 April 2017

जे.पी शेखपुरा साथियों के साथ शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन में


बिजली कटौती के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी भाकियू : रतनमान

भारतीय किसान यूनियन की ताकत बढ़ेगी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

घरौंडा और करनाल के जाने-माने समाजसेवी और जन-आन्दोलन करने वाले जे.पी
शेखपुरा अपने दर्जनों साथियों के साथ भारतीय किसान यूनियन में शामिल हो
गए। इसके बाद करनाल ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी भाकियू की ताकत में
काफी वृद्धि होगी। किसानों और मजदूरों को कर्ज मुक्ति दिलाने के लिए
आन्दोलन कर रही भारतीय किसान यूनियन ने देशभर में कर्ज मुक्ति की अलख जगा
दी है। जिससे अब संसद और विधानसभा में भी कर्ज मुक्ति की बात होने लगी
है। वहीं यूपी में मजौले किसानों को कर्ज मुक्ति के लिए नीति बनाने की भी
तैयारी कर ली है। भाकियू की इन्ही नीतियों से प्रभावित होकर जे.पी
शेखपुरा ने अपने दर्जनों किसानों के साथ सदस्यता ग्रहण की। प्रदेशाध्यक्ष
रतनमान ने बताया कि जे.पी शेखपुरा को जल्द ही प्रदेश स्तर की नई
जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन की एक अहम मीटिंग
डिगर माजरा रोड पर स्थित कार्यालय में हुई, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष रत्न
मान ने शिरकत की। मंच का संचालन किसान युनयन के  हलका अध्यक्ष विनोद राणा
ने किया। इस मीटिंग के दौरान दर्जन भर सदस्यो ने जेपी शेखपुरा की अगुवाई
में सदस्यता ग्रहण की। मीटिंग को सम्बोदित करते हुए रत्न मान ने कहा 5 मई
को हल्का स्तर पर किसान और मजदूर को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त करवाने के
लिए और गेंहू की फसल के दौरान जिन किसानों के खेतों को अचानक लगी आग ने
लिल लिया, उस किसान को 40000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलाने के लिए
घरौंडा स्ष्ठरू को ज्ञापन देने को कहा। मान ने कहा कि 5 मई को हल्का के
सेंकडो किसान अपने ट्रेक्टरों के साथ पहले हर्बल पार्क में इकटठे होंगे
उसके बाद सरकार को जागते हुए और किसानों की सुरक्षा के लिए एस.डी.एम
कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 1 मई को 4 कॉलनियो
द्वारा नाले पर सडक़ बनाने के लिए चल रहे आंदोलन में एस.डी.एम के घेराव
वाली घोषणा  का किसान युनियन ने समर्थन करते हुए -चढ़ कर भाग लेने को
कहा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...