10000

Sunday, 16 April 2017

हरियाणा में एक्टिंग इंस्टीटूयट खोलना चाहते हैं फिल्मी कलाकार सुजाये मुखर्जी

BY-PARVEEN KAUSHIK


बीएमए के साथ जुड़कर राष्ट्र हित में कार्य करेगे-सुजाये मुखर्जी
हरियाणा के युवाओं को सिखाएंगे फिल्मों में कामयाब होने के गुर

-युवाओं को फिल्मों में एक्टिंग व गाईडेंस मे मदद मिले तो जरूर होंगे कामयाब: सुजाये मुखर्जी

पानीपत।
फिल्म कलाकार, निर्देशक एवं फिल्म निर्माता सुजाये जे मुखर्जी ने कहा कि आज उतरी भारत से अनेको युवा फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर आजमाने के लिए मुम्बई में जाते है। लेकिन उनमें एक्टिंग का अभाव व वहां पर ठीक तरह से सही गाईडेंस ना मिलने से वे अपने रूपये भी बर्बाद करते हैं और थक हार कर वापस अपने घर लोट आते है। यदि मुम्बई जाने से पहले ही युवाओं को अच्छी तरह से फिल्मों बारे एक्टिंग की सुविधा व गाईडेंस मिले तो उनमें से बहुत से युवा फिल्मों में अपना कैरियर बना सकते है। इसी कमी को पूरा करने के लिए मुुम्बई के अंधेरी स्थित फिल्मालय स्टूडियो द्वारा जल्द ही उत्तरी भारत में एक एक्टिंग सस्ंथान खोला जाएगा और संभव हुआ तो हरियाणा में ही एक्टिंग इंस्टीटूयट खुलेगा ताकि यहां के युवाओं को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिल्मों में भाग्य अपनाने का मौका मिल सके। सुजाये जे मुखर्जी बीति देर शाम को होटल मिड टाउन में बीएमए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। होटल मिड टाउन मे पहुंचने पर बीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव आहूजा, राष्ट्रीय महासचिव विनोद पप्पी, हन्नी खुराना आदि ने बुके देकर व शाल भेंटकर उनका सम्मान किया। ज्ञात हो कि सुजाये जे मुखर्जी पूराने समय के मशहुर फिल्मी हीरो जॉय मुखर्जी के लड़के हैं और वे फिल्मालय स्टूडियो के संचालक हैं। प्रसिद्व फिल्मी कलाकार संजीव कुमार, साधना, आशा पारिख, सुजीत कुमार आदि फिल्मालय स्टूडियो की ही देन हैं। मुखर्जी ने अनेको फिल्मों हम है कमाल के, महबूब मेरे महबूब आदि में काम किया हैं और कई फिल्मों में डायरेक्टर व प्रोडूयशर के रूप में कार्य किया है। वहीं वे फिल्मी अभिनेत्री रानी मुखर्जी व काजोल के चचेरे भाई है। सुजाये मुखर्जी उत्तरी भारत में एक्टिंग संस्थान खोलने के लिए यहां विशेष रूप से डा. राजीव आहूजा से विचार-विमर्श करने के लिए होटल मिड टाउन में आए थे। इस मौके पर डा. राजीव आहूजा ने मुखर्जी को हरियाणा में एक्टिंग इंस्टीटूयट खोलने में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया है। सुजाये मुखर्जी ने कहा कि भारतीय मोदी आर्मी द्वारा देशभर में युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करने को लेकर तिरंगा यात्रा निकालना व पीएम मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना सराहनीय है। वे स्वयं भी बीएमए के साथ जुड़कर राष्ट्र हित में कार्य करेगे। इस अवसर पर भावना अनेजा, संजीव कुमार, कर्ण, विनोद पप्पी, हन्नी खुराना आदि मौजूद रहे।

फोटो- होटल मिड टाउन में फिल्म कलाकार सुजाये जे मुखर्जी का स्वागत करते डा. राजीव आहूजा।

फोटो- होटल मिड टाउन में डा. राजीव आहूजा व अन्य कार्यकर्ताओं से बातचीत करते सुजाये जे मुखर्जी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...