10000

Thursday, 13 April 2017

कुलभूषण जाधव फांसी प्रकरण में आवाज़-ए-हिंदुस्तान

कुलभूषण जाधव फांसी प्रकरण में आवाज़-ए-हिंदुस्तान
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत जनहित याचिका दायर करेगा । : वीरेश


कुरुक्षेत्र:प्रवीण कौशिक
कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान सैन्य अदालत द्वारा दी फांसी के खिलाफ
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़  जस्टिस में याचिका दायर करें । उक्त विचार
आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के
राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव फांसी
प्रकरण में भारत सरकार से मांग ेरते हुये कहे। शांडिल्य आज कुरुक्षेत्र
में विशेष अग्रवाल के निवास पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान की बैठक को संबोधित कर
रहे थे । उन्होंने बताया की कुलभूषण यादव प्रकरण में यदि भारत सरकार ने
तुरंत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़  जस्टिस में याचिका दायर ना की तो
आवाज़-ए-हिंदुस्तान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट
में जनहित याचिका दायर करेगा ।
 शांडिल्य ने बताया की उन्होंने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सहित गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ईमेल भेजकर
मांग की है द्य उन्होंने कहा की पाकिस्तान ने विश्व में भारत की छवि को
धूमिल किया और एक निर्दोष व्यक्ति को भारतीय जासूस बताकर उसके कानूनी
अधिकारों का हनन करते हुए पाकिस्तान सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुना दी
द्य हालांकि शांडिल्य ने आज सोशल मीडिया में पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज
शरीफ व सेना प्रमुख जावेद कमर बाजवा को चुनौती देते हुए कहा की जैसे
उन्होंने कुलभूषण का वीडियो वायरल किया की वह भारत का जासूस है उन्होंने
कहा 10 मिनट के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व सेना प्रमुख बाजवा अपने आप
को आवाज़-ए-हिंदुस्तान के कब्जे में दे दें उनसे आवाज़-ए-हिंदुस्तान के
यह मनवा देगा की हिंदुस्तान पर 26/11,संसद,लालकिला,पठानकोट,कारगिल,उड़ी
हमला सब पाकिस्तान सरकार की साजिश है और उन्होंने यह हमले हाफिज सईद व
मौलाना मसूद अजहर के माध्यम से करवाए है द्य उन्होंने भारत सरकार से मांग
की है अब पाकिस्तान पर हमला बोला जाए क्योंकि उन्हें बोली नहीं गोली की
भाषा समझ आती है और आतंकी करीम टुंडा को तुरंत फांसी पर चढ़ाया जाए और
पाकिस्तान के अन्य आतंकी जो भारत की जेलों में बंद है उन्हें लालकिला पर
फांसी की सजा दी जाए द्य इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,केसर
सिंह,लखविन्द्र सिंह साधापुर,सुरेश शमाज़्,जसमीत जस्सी,अंकुर अग्रवाल आदि
मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...