
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भाजपा के जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा घरौंडा मंडी का दौरा
किया। व किसानों की समस्यायें जानी।
राणा ने बताया कि गेुंहू की आवक शुरू हो चुकी है। मंडी मे कार्य सुचारू
ढंग से चल रहा है। किसानों को किसी ्रप्रकार की कोई परेशानी नही है।
उन्होने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है। किसानों को कोई परेशानी न
आये इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। देश भर मे आज किसानों की
स्थिति मे सुधार आया है। प्रदेश मे किसानों की हर समस्या का ध्यान रखने
के लिये सरकार कृतसंकल्प है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री शशीपाल
मेहता, घरौंडा युवा मोर्चा के महासचिव अंकित जैन, भाजपा ब्लाकाध्यक्ष
रविन्द्र त्यागी,डा० सुखबीर संधू, सुरेन्द्र जैन व अन्य मौजूद रहे।
सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम बिक रही थी तब कहां थे राणा जी
ReplyDeleteआलु कोटियों के भाव बिके तब कहां थे राणा जी
एक फसल तो बतादो राणा जी किसान को अच्छे भाव मिले हो
#किसान_विरोधी_bjp