10000

Thursday, 6 April 2017

परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज-बुद्धि मनुष्य को सन्मार्ग की तरफ ले जाती है

BY-PARVEEN KAUSHIK
परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज-बुद्धि मनुष्य को सन्मार्ग की तरफ ले जाती है
करनाल। 
परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज ने आज अपने पावन श्रीमुख से हरि कथा का प्रवाह करते हुए परमपिता परमात्मा को याद करते हुए कहा कि सदगति का आधार आप हो, रक्षा करने वाले आप हो, आपकी कृपा मिलती है तो ही मनुष्य को सब सुख प्राप्त होता है। आपको प्रणाम व स्मरण करने से कर्म सुधर जाते हैं व बुद्धि मनुष्य को सन्मार्ग की तरफ ले जाती है। आपका भजन करने से ही परम सुख की प्राप्ति होती है। वह आज विश्व जागृति मिशन करनाल मण्डल के द्वारा ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के प्रथम दिन उपस्थित साधकों, श्रद्धालुओं व भक्तजनों को सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि हे प्रभु ये वाणी जब तेरा नाम बोलती है तो हमें परम सुख प्राप्त होता है। हम तेरा नाम सिमरण करते रहें और तुम हमारी रक्षा सदैव करते रहना। प्रेम से प्रभु के नाम का उच्चारण करते रहे और यह पवित्र जिह्वा हर समय तेरा नाम सिमरण करती रहे तो परम सुख की प्राप्ति होती है। उसके बाद जब उन्होंने हरि ओम नमों नारायणा की धुन लगाते हुए भजन गाया तो सभी भाव विभोर हो उठे। इससे पूर्व विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित करके चार दिवसीय सत्संग समारोह का श्रीगणेश किया गया। दीप प्रज्जवलित करने वालों में मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, ओपीएस विद्या मंदिर के संचालक अविनाश बंसल, विश्व जागृति मिशन करनाल मण्डल के अध्यक्ष राजिन्द्र भारती व संरक्षक सुभाष वत्स, पदम सेन गुप्ता व शशी भूषण गुप्ता शामिल रहे। सत्संग प्रारम्भ करने से पहले महाराज श्री सुधांशु जी महाराज को जिला करनाल के गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। माल्यापर्ण करने वालों में मुख्य रूप से स्वामी प्रेममूर्ति, आईडी स्वामी, शशीपाल मैहता, रेनू बाला गुप्ता, अमरेन्दर सिंह, अविनाश बंसल, राजिन्द्र भारती, कमलेश भारती, शशीभूषण गुप्ता, सुभाष वत्स, पदम सेन गुप्ता, आशीष भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।   
विश्व जागृति मिशन करनाल मण्डल के अध्यक्ष राजिन्द्र भारती ने बताया कि परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सान्निध्य में 6 से 9 अप्रैल तक विराट भक्ति सत्संग का आयोजन सैक्टर 13 के ओ.पी.एस. विद्या मंदिर स्कूल में किया जायेगा। इस विराट भक्ति सत्संग में परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज अपने पावन श्रीमुख से हरि कथा का प्रवाह करेंगे। 
श्री भारती ने बताया कि आज के आयोजन के बाद सत्संग 7-8 व 9 अप्रैल को सुबह व शाम दोनों समय होगा। मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम रविवार 9 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि परम पूज्य सतगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सान्निध्य में विराट भक्ति सत्संग के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में 8 अप्रैल को सुबह का सत्संग बच्चों की बोर्ड की परीक्षा होने के कारण ओपीएस विद्या मंदिर की जगह पावन धाम आश्रम, नजदीक मेरठ चौक, करनाल में होगा। बाकी का सत्संग कार्यक्रम यथावत रूप से ओपीएस स्कूल में ही होगा। आज के आयोजन में विश्व जागृति मिशन करनाल मण्डल के प्रधान राजिन्द्र भारती, महासचिव सुरेश बहेती, संरक्षण सुभाष वत्स, वरिष्ठ उपप्रधान सोमदत सैनी, सचिव धर्मपाल खैंची, प्रचार मंत्री रमेश अत्रेजा, विनय कोहली, विजय कोहली सहित नगर के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आज के मुख्य अतिथियों को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन दिल्ली से आए अनिल झा ने किया।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...