एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका सहित चार विभागों के
अधिकारियों के साथ नगरपालिका में लगभग चार घंटे तक की बैठक
घरौंडा प्रवीण कौशिक
मानसून के मौसम में शहरवासियों को जलभराव व अन्य समस्याओं को दुरूस्त
करने को लेकर एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका सहित चार विभागों के
अधिकारियों के साथ नगरपालिका में लगभग चार घंटे तक बैठक की। बैठक में
मानसून से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व मेन गंदे नाले की सफाई
अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीएम ने कहा कि मानसून के
मौसम में शहरवासियों को पानी की निकासी में दिक्कत नही आने दी जाएगी।
शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका
सचिव रविप्रकाश शर्मा, पब्लिक हेल्थ एसडीओ विनोद आर्य, सिंचाई विभाग के
जेई व रेलवे विभाग के एडीएन अजय मलिक सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त
रूप से लगभग चार घंटे तक बैठक में जलभराव, सफाई व्यवस्था, मेन गंदे नाले
की सफाई, रेलवे स्टेशन के पास पार्क और मेन गंदे नाले के पास बनने वाले
बाइपास को लेकर एक-एक मुद्दे पर गहनता से मंथन किया। बाद में एसडीएम
अधिकारियों के साथ रेलवे अंडरपास पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीएम ने सबसे पहले रेलवे अंडरपास पर जलभराव की समस्या को दूर करने के
लिए पब्लिक हेल्थ को निर्देश दिए कि एक्सट्रा मोटर प प लगाकर जल्द से
जल्द पानी निकाला जाए, क्योंकि इस रास्ते से दो दर्जनभर गांव व चार
कालोनी के लोगों का आवागमन होता है और बरसात में पानी भरने से समस्या
ज्यादा गंभीर हो जाती है। वहीं नगरपालिका अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था
दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए गए है।
मेन गंदे की सफाई...
एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मानसून से पहले न सिर्फ गंदे
नाले की सफाई के निर्देश जारी किए, बल्कि गंदे नाले से निकलने वाले कचरे
को तुरंत किसी निश्चित स्थान पर भी डालने के लिए कहा, ताकि आस पास रहने
वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और मेन गंदे नाले की सफाई
होने से मानसून में पानी की निकासी सुचारू हो सके।
शहरवासियों को मिले पार्क की सुविधा-
बैठक में एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों से रेलवे स्टेशन के पास जमीन में
पार्क के प्रपोजल की कार्रवाई तेज करने को लेकर गहन चर्चा की। एसडीएम ने
अधिकारियों को कहा कि यदि पार्क में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो
उसको संबंधित विभाग से बातचीत कर दूर किया जाएगा। रेलवे लाइन के पास
पार्क बनने से न सिर्फ लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सौंदर्यकरण को भी
बढ़ावा मिलेगा। जिसकी देखरेख का जि मा नगरपालिका को सौंपा जाएगा।
रेलवे अंडरपास और बाइपास की जमीन का किया निरीक्षण-
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ माह बाद
मानसून शुरू हो जाएगा और ऐसे में ड्रेनेज की समस्या न हो, इसके लिए
अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। साथ ही शहर में जहां पर भी सफाई की कमी
लग रही है, वहां पर सफाई के लिए नपा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
वहीं मिनी बाइपास पर उन्होंने कहा कि बाइपास को लेकर चर्चा की गई है और
इसके निर्माण को लेकर जिस भी विभाग से अपू्रवल या सजेशन की जरूरत होगी,
जल्द ही निपटाया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा का जल्द से जल्द लाभ मिल
सके।
घरौंडा प्रवीण कौशिक
मानसून के मौसम में शहरवासियों को जलभराव व अन्य समस्याओं को दुरूस्त
करने को लेकर एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका सहित चार विभागों के
अधिकारियों के साथ नगरपालिका में लगभग चार घंटे तक बैठक की। बैठक में
मानसून से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व मेन गंदे नाले की सफाई
अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीएम ने कहा कि मानसून के
मौसम में शहरवासियों को पानी की निकासी में दिक्कत नही आने दी जाएगी।
शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका
सचिव रविप्रकाश शर्मा, पब्लिक हेल्थ एसडीओ विनोद आर्य, सिंचाई विभाग के
जेई व रेलवे विभाग के एडीएन अजय मलिक सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त
रूप से लगभग चार घंटे तक बैठक में जलभराव, सफाई व्यवस्था, मेन गंदे नाले
की सफाई, रेलवे स्टेशन के पास पार्क और मेन गंदे नाले के पास बनने वाले
बाइपास को लेकर एक-एक मुद्दे पर गहनता से मंथन किया। बाद में एसडीएम
अधिकारियों के साथ रेलवे अंडरपास पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीएम ने सबसे पहले रेलवे अंडरपास पर जलभराव की समस्या को दूर करने के
लिए पब्लिक हेल्थ को निर्देश दिए कि एक्सट्रा मोटर प प लगाकर जल्द से
जल्द पानी निकाला जाए, क्योंकि इस रास्ते से दो दर्जनभर गांव व चार
कालोनी के लोगों का आवागमन होता है और बरसात में पानी भरने से समस्या
ज्यादा गंभीर हो जाती है। वहीं नगरपालिका अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था
दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए गए है।
मेन गंदे की सफाई...
एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मानसून से पहले न सिर्फ गंदे
नाले की सफाई के निर्देश जारी किए, बल्कि गंदे नाले से निकलने वाले कचरे
को तुरंत किसी निश्चित स्थान पर भी डालने के लिए कहा, ताकि आस पास रहने
वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और मेन गंदे नाले की सफाई
होने से मानसून में पानी की निकासी सुचारू हो सके।
शहरवासियों को मिले पार्क की सुविधा-
बैठक में एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों से रेलवे स्टेशन के पास जमीन में
पार्क के प्रपोजल की कार्रवाई तेज करने को लेकर गहन चर्चा की। एसडीएम ने
अधिकारियों को कहा कि यदि पार्क में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो
उसको संबंधित विभाग से बातचीत कर दूर किया जाएगा। रेलवे लाइन के पास
पार्क बनने से न सिर्फ लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सौंदर्यकरण को भी
बढ़ावा मिलेगा। जिसकी देखरेख का जि मा नगरपालिका को सौंपा जाएगा।
रेलवे अंडरपास और बाइपास की जमीन का किया निरीक्षण-
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ माह बाद
मानसून शुरू हो जाएगा और ऐसे में ड्रेनेज की समस्या न हो, इसके लिए
अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। साथ ही शहर में जहां पर भी सफाई की कमी
लग रही है, वहां पर सफाई के लिए नपा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
वहीं मिनी बाइपास पर उन्होंने कहा कि बाइपास को लेकर चर्चा की गई है और
इसके निर्माण को लेकर जिस भी विभाग से अपू्रवल या सजेशन की जरूरत होगी,
जल्द ही निपटाया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा का जल्द से जल्द लाभ मिल
सके।
No comments:
Post a Comment