हरविन्द्र कल्याण ने आज अपने निवास कल्याण फार्म हाउस पर सैंकडो लोगों की समस्याऐ सुनी।
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
घरौंडा विधायक व चेयरमैन हैफेड हरविन्द्र कल्याण ने आज अपने निवास कल्याण फार्म हाउस पर सैंकडो लोगों की समस्याऐ सुनी। लोगों की समस्याऐ सुनने के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याऐ सामने आये जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही सम्न्धित अधिकारियों से बात कर के निपटारा किया गया व अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिये गये। गंाव बजीदा से कुलदीप ने कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग, नलीपार से आये लोगों ने हरीजन चौपाल, गगसीना से बलविन्द्र व देवेन्द्र ने हरिजन चौपाल, गंाव कम्बोपूरा से राजेन्द्र ने गंाव से कर्ण विहार तक रास्ता बनाने, गंाव बल्हेडा से पूर्व सरपंच ने गांव में पार्क बनाने, गंाव हरसिंहपूरा से सरपंच नरेश, रोहतास पूण्डरी ने केन्द्रीय विघालय हरसिंहपूरा से गढसरनाई कच्चे रास्ते को पक्का कराने, गंाव संजय नगर से आये लोगों ने स्कूल में पंजाबी टीचर की मांग रखी। वंही गंाव कैमला से आये कबीरशरण ने गंाव के खराब पडे बिजली के ट्रांस्र्फोमर को बदलने, गंाव गढी भरल से जिसान अलि ने अपने घरों के उपर से बिजली के तारे हटाने की मांग रखी। गंाव स्टौंडी व भूसली से आई महिलाओं ने बताया कि गंाव का डिपो होल्डर उन्हे राशन नही देता जिसपे विभागिय अधिकारी से बात कर के निर्देश दिये गये के लिस्ट में इनका नाम चैक करे अगर लिस्ट में इनका नाम है तो इनको उचित तरीके से राशन वितरित किया जाये।
रोजगार के लिए आये युवको को विधायक ने बताया कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए उन्होने घरौंडा में तीन स्कील डेवनपमैंट सैन्टर खुलवाये है ताकि युवाओं को वहां पे छोटे छोट निशुल्क कोर्स करने के बाद अपने पैरों पे खडे होने का रास्ता मिले। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में योगयता के आधार पर नौककियां मिलेगी जिसमें पूरी तरह से पारर्दशिता लाई जा चूकी है इसलिऐ आप सब अपने बच्चों में मेहनत करने का जज्बा पैदा करे ताकि वो काबिल बने व अपने दम पे नौकरियां पाये। उसके बाद विधायक ने कहा कि विकास की दृष्टि से घरौंडा विधानसभा में चारों ओर समान रूप से कार्य कराये जा रहे है।
No comments:
Post a Comment