करनाल 17 अप्रैल,
हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दृष्टिगत कार्य कर रही है। सरकार के लगभग अढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश में कईं मैडिकल कॉलेजों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। यही नहीं पहले से मौजूद सभी जिला स्तर के सामान्य अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है। वे अपने निवास स्थान पर सामान्य अस्पताल करनाल के चिकित्सकों से बात कर रहे थे। इस मौके पर सामान्य अस्पताल करनाल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने सामान्य अस्पताल को वर्तमान की जगह में बने रहने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक का आभार प्रकट किया और दिल से शुक्रिया अदा किया। चिकित्सकों ने बताया कि विधायक हरविन्द्र कल्याण ने सामान्य अस्पताल को वर्तमान जगह में रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अनुरोध किया था।
No comments:
Post a Comment