10000

Friday, 14 April 2017

चोरो ने किया जेवरात और नकदी पर हाथ साफ



 घरौंडा: प्रवीण कौशिक
मिली जानकारी के  अनुसार घरौण्डा के राम नगर  वार्ड नंबर 17  में  चोरों
ने लाखो  के  जेवरात और नकदी  की पर हाथ साफ करने का मामला प्रकiश मे
आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिन्दर सिंह पुत्र श्री इंदरजीत सिंह ने
बताया की उनका परिवार कल किसी काम से  पंजाब अपने रिश्तेदार के घर मिलने
गया हुआ था ।  सुबह जब वो घर पर  आये तो घर के कमरे का सारा सामान बिखरा
हुआ मिला । उन्होंने बताया की  चोर दोनों कमरे के ताले तोड़ कर लाखो के
जेवर और नकदी ले कर फरार हो गए।  घटना की सूचना   मिलते  ही मौके पर
पहुँच कर  जांच शुरू कर दी  है । बताया जाता है लगभग दस लाख के आस पास के
जेवरात व अन्य सामान की चोरी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...