करनाल/घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा हरियाणा
में कुछ चुने हुए बीजेपी विधायक मनोहर लाल खट्टर की कार्यप्रणाली से
संतुष्ट नहीं है उन्होंने ऐसे विधायकों को सलाह दी की वह गर्व महसूस करें
की राज्य के मुख्यमंत्री खट्टर एक ईमानदार व बेदाग छवि के है उन्होंने
कहा की ऐसे विधायक श्वेत पत्र जारी करें की क्या खट्टर सरकार उनके हलकों
में विकास कार्य नहीं करवा रही ।
हरियाणा पंजाबी स्वाभिमानी संघ के चेयरमैन एवं समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह
अरोड़ा को आज आवाज़-ए-हिंदुस्तान व ब्राह्मण महापंचायत ने समाज में उनकी
उत्कृष्ट सेवायों के लिए सम्मानित किया । अरोड़ा को यह सम्मान आज उनके
करनाल स्थित सदर बाजार निवास पर जाकर आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं ब्राह्मण
महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सौपा। शांडिल्य ने
समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा को दोशाला व स्मृति चिन्ह भेंट किया और
कहा की अमरेन्द्र सिंह जैसे लोग समाज को जोड़ रहे है और समाज से जात-पात
के जहर को खत्म करने की मुहीम छेड़े हुए है और धार्मिक कायक्रमों के
माध्यम से समाज को मजबूत कर रहे है व जोड़ रहे है। शांडिल्य ने कहा की
हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से वह मांग करते है की
करनाल मुख्यमंत्री का गृहजिला है और साफ़ छवि के अमरेन्द्र अरोड़ा की
सेवाएं खट्टर अपनी सरकार में भी लें । आज अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा के निवास
पर शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहा
हरियाणा की 36 बिरादरी के लिए यह गर्व व गौरव की बात है की मनोहर लाल
खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में विकास का एकसमान पहिया घूम रहा है व
राज्य के सीएम प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त व भयमुक्त बनाने के लिए
संकल्पबद्ध है । शांडिल्य ने कहा की अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा जैसे लोग यदि
हरियाणा सरकार में खट्टर की बाजू होंगे तो सरकार आम आदमी के नजदीक होगी
राज्य के मुख्यमंत्री आम आदमी के बीच होंगे द्य जिससे आम आदमी अपने आप को
सरकार के नजदीक समझेगा द्य
वीरेश शांडिल्य ने कहा की अमरेन्द्र सिंह जैसे युवा के साथ है वह पूरे
हरियाणा में पंजाबी स्वाभिमानी संघ को चलायें उन्होंने कहा की
आवाज़-ए-हिंदुस्तान का पूर्ण समर्थन अरोड़ा व उनके संगठन के साथ है । इस
अवसर पर अविनाश कौशिक,जरनैल सिंह,जगजीत सिंह,जसप्रीत सिंह
जस्सी,बलविन्द्र विकज़्,कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर आदि
मौजूद थे द्य
No comments:
Post a Comment