10000

Thursday, 20 April 2017

हरविंद्र कल्याण-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर युवा को रोजगार मिले



राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी) और कृषि, एनडीआरआई व अन्य
विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में घरौंडा में कृषि क्षेत्र को प्रधानमंत्री
कौशल विकास योजना से जोडऩे के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर
सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण
की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी) और कृषि,
एनडीआरआई व अन्य विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें कृषि के
साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने को लेकर मंथन
किया गया।
बूहस्पतिवार को सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में एनसडीसी के सीइओ मनीष कुमार,
एग्रीकल्चर स्किल कौंसिल ऑफ इंडिया के सीइओ सत्येंद्र आर्य, बागवानी
विभाग के उपनिदेशक डॉ. सत्येंद्र यादव, एनडीआरआई व अन्य अधिकारियों के
बीच हुई बैठक में कृषि क्षेत्र को कौशल विकास योजना से जोडऩे पर मंथन
किया गया। जहां बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉं. सत्येंद्र यादव सहित अन्य
विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों के बारे में
विस्तृत जानकारी दी।
 विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है
कि हर युवा को रोजगार मिले, इसको लेकर स्क्लि डेवलेपमेंट सेंटर स्थापित
किए जा रहे है। जहां युवाओं के हुनर को तरासा जाता है, ताकि वे अपने कौशल
से रोजगार के अवसरों को प्राप्त कर सके या स्वयं का कोई रोजगार स्थापित
कर सके। कृषि क्षेत्र में किसानों और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कौशल
विकास केंद्र खोले जाने को लेकर मंथन किया जा रहा है, क्योंकि लगभग 70
प्रतिशत जनसं या कृषि पर आधारित है। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र के साथ
अन्य क्षेत्रों को भी कौशल विकास योजना से जोडऩे के लिए मंथन किया जा रहा
है।
 कृषि क्षेत्र में मिले युवाओं को मौका-कल्याण
विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि होंडा, पेनोसोनिक्स व फुटवियर
स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के बाद अब कृषि बागवानी सेक्टर को कौशल विकास
योजना के तहत जोड़े जाने की संभावनाएं तलाशी जा रही है। जिसके संदर्भ में
एनएसडीसी और कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें बागवानी व
अन्य विभागों की कार्यप्रणालियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी
हासिल की गई है, ताकि कौशल विकास केंद्र की संभावनाएं तलाशी जा सके और इस
सेक्टर में युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सके।
ये रहे मौजूद-
इस मौके पर इनटेक्स विभाग के कमिश्रर देवेंद्र कल्याण, एडीसी प्रियंका
सोनी, एसडीएम वर्षा खंगवाल, लेबरनेट की सीइओ गायत्री वसुदेवन, नपा
चेयरमैन, मार्किट चेयरमैन चेयरमैन रमेश बैरागी, ब्लाक समिति चेयरमैन ,
रेशमी सक्सेना साहनी, नीलम चीब्बर, विशाल शर्मा, जयकांत सिंह, महेश
वेंकेटस्वर्ण, रितू अग्रवाल, संजय खेंची, पार्षद ओंकार शर्मा, राजेश
आचार्य, विकास शर्मा, रामसिंह, जयनारायण, लखविंद्र सिंह, अमरीक सिंह सहित
अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हुनर के निखारने की जरूरत: मनीष कुमार
वहीं एनएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि कृषि
क्षेत्र में काम करने वालों की सं या लगातार घट रही है। कृषि क्षेत्र में
कार्य करने वाले लोगों के हुनर का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। सब्जी
उत्कृष्टता केंद्र में हाईटेक तकनीकों का प्रयोग होता है, जिनको किसान तक
पहुंचाना बहुत ही जरूरी है। कृषि में जो स्किल सामने आएगी, वो कृषि
क्षेत्र को काफी आगे तक लेकर जाएगी। जिसको लेकर अधिकारियों के बीच विचार
विमर्श किया गया है और उ मीद है कि इसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू किया
जाएगा। इसके अलावा चार पांच ट्रेड में कार्य किया जा रहा है, यदि
अतिरिक्त टे्रडों की जरूरत पडी तो उसके लिए भी कार्य किया जाएगा। इतना ही
नही, युवाओं में हुनर को निखारने के लिए कौशल विकास इस लेवल पर काम करेगा
कि वे देश के साथ-साथ विदेशों में भी काम कर सके।
समानता का भाव आएगा : पंकज मोदी
इसी बीच सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में पहुंचें पीएम नरेंद्र मोदी के भाई
पंकज मोदी का हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने गुलदस्तों के
साथ स्वागत किया। पंकज मोदी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि
वीवीआईपी कल्चर को समाप्त करने के लिए सरकार ने बहुत ही अच्छा फैसला लिया
है और जिससे वीवीआईपी में भी समानता का भाव आएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...