10000

Sunday, 30 April 2017

निफा द्वारा संचालित सैक्टर-32 में डे-केयर सैंटर क्लासिस के विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता

BY-PARVEEN KAUSHIK
झुग्गी-झोपड़ी डे-केयर क्लासिस में हुई खेलकूद प्रतियोगिता
बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलो में लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
करनाल, 30 अप्रैल : 
निफा द्वारा संचालित सैक्टर-32 में डे-केयर सैंटर क्लासिस के विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निफा द्वारा सैक्टर-32 स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में डे-केयर क्लास चलाई जा रही है। आज आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने खेलकूद की विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया। निफा के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि विद्यार्थियों ने दौड़, स्लो साईकिल रेस, सैकरेस, लैमन रेस, कुश्ती, खो-खो, रस्सा कसी, बैलून गेम सहित विभिन्न खेलो में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया। एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि निफा द्वारा झुग्गी-झोपडिय़ों में कई स्थानों पर डे-केयर क्लास चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति भी बच्चों को संदेश दिया और डस्टबीन वितरित किए। बराना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को स्पोटर्स भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को खेल के बारे जानकारी दी। यहां बच्चों को उन्हीं के स्थान पर शिक्षा दी जाती है और उन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर साल खेलकूद प्रतियोगिता गीत, डांस एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में बैलून प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, पूनम द्वितीय, मनीषा तृतीय एवं लड़को के वर्ग विशाल प्रथम, देवेन्द्र द्वितीय तथा अमन तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों वर्ग में चांदनी प्रथम, मुन्नी द्वितीय, खुशबू तृतीय इसके साथ ही लड़को वर्ग में अमन प्रथम, विशाल द्वितीय ओर गुलशन तृतीय, स्लो साईकिल में लड़कियों में लाडो प्रथम, चांदनी द्वितीय, लड़को में घनश्याम प्रथम, सुशील द्वितीय, सन्नी तृतीय एवं सैकरेस लड़को के वर्ग में रवि प्रथम, संजू द्वितीय तथा रोहित तृतीय इसके अलावा लड़कियों में रागनी प्रथम, जिया द्वितीय ओर खुशबू तृतीय, लैमन रेस में लड़कियों में वर्षा प्रथम, चांदनी द्वितीय और ज्योति तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जसविन्द्र बेदी, परमिन्द्र पाल सिंह, अरूण गुगलानी, चरमजीत, विशेष आजीवन सदस्य नसीब सिंह, श्याम लाल काम्बोज, सतेन्द्र कुमार, केयर क्लास टीचर्स चंदन, निफा यूथ विंग के प्रेजीडेंट हितेश गुप्ता, विवेक तोमर, सिंयोग चौरासिया, देवेश सागर, सिंयोग शर्मा, प्रिंस, प्रदीप व गल्र्ज में प्रेजीडेंट विशाखा शर्मा, प्रिया पाहवा, मनीषा नागपाल, सरिता सचदेवा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...