BY-PARVEEN KAUSHIK
करनाल 23 अप्रैल,
जेसीरिट
विंग जेसीआई करनाल एजाइल एवं रिसेला ग्रुप द्वारा स्प्रिंग फिएस्टा एक
महाप्रदर्शनी का होटल ज्वेल्स तारा हॉल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम
नारी सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह सामाजिक रहा। इसकी आयोजक महिलाएं थी। इस
प्रदर्शनी में 65 प्रदर्शनकर्ता, स्पोंसर्स एवं विज्ञापनदाताओं ने प्रदर्शन
एवं योगदान दिया। इस प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि रही मेयर करनाल रेनू बाला
गुप्ता, गेस्ट ऑफ़ हॉनर रहीं दयाल सिंह स्कूल की प्रिंसिपल रमेश लाठर ,इस
मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर आई जी सुमन मंजरी ने शिरकत की।
प्रदर्शनी में बेहतरीन उत्पाद प्रदर्शित एवं परिभाषित किये गए। प्रात: 11
बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी तादाद में संबंधित लोग विशेषकर महिलाएं
सम्मिलित हुई। इस प्रदर्शनी में शानदार बुटीक , आभूषण केंद्र, रेकी स्टोन
थेरेपी, तपन सोसाइटी हथकरघा उत्पाद, सैलून ऑफर्स एवं अन्य उत्पादों की
भरमार रही व आयोजकों ने खूब लकी ड्रा निकाले एवं 300 से अधिक इनाम
आगुन्तकों में बांटे। इस शानदार प्रोग्राम के एसोसिएट स्पोंसर्स रहे
मानसरोवर, श्रीहरि हॉस्पिटल, न्यू खुराना बेकर्स एवं ससुराल फैमिली
रेस्टोरेंट, रेडियो पार्टनर एफएम 94. 5 रहे। प्रोग्राम के गिफ्ट स्पोंसर्स
रहे स्वागत मोबाइल्स, पार्थ गैलरी आदि। इस प्रोग्राम में चेयरपर्सन शिल्पा
आहूजा, प्रकल्प प्रमुख मिनाक्षी खुराना ,अमृता अरोरा , भावना सिंगला,
वंशिता बठला, सोनिया ढींगरा, गरिमा तनेजा, रोज़ी सलूजा, ज्योति ढींगरा,
रितू सुर, रूपांशी चौधरी, गरिमा वधवा, नितिका बत्रा, शालिनी बठला, प्रीती
भाटिया, शोभा शर्मा सहित सभी सीनियर जेसीरिट मेंबर्स मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment