दुर्घटना के लिए अतिक्रमण को ठहराया था कारण
नागरिकों ने काटा बवाल
घरौंडा - प्रवीण कौशिक
: रेलवे रोड पर टैक्टर की टक्कर से हुई दुकानदार की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि मामले को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। यदि किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह थाने के सामने डेरा डालकर बैठ जाएंगे। मंगलवार की दोपहर रेलवे रोड स्थित एक फोटोस्टेट दुकान का मालिक रमेश धीमान किसी कार्य के लिए अपनी दुकान से बाहर निकला था, जैसे ही वह सड़क पार करने लगा तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसको जोरदार टक्कर मारी थी। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां दुकानदार ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था।लोगों ने इस दुर्घटना के लिए नपा की अनदेखी के कारण हो रहे अतिक्रमण को ठहराया था I
पुलिस ने एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया था। बुधवार को ही शहर के सैकडों गुस्साएं लोग घरौंडा थाना प्रभारी से मिले और ट्रैक्टर चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी। जिस पर थाना प्रभारी ने लोगों को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन शुक्रवार तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की सूचना से परिजनों व कस्बावासियों के तेवर तल्ख हो गए। लोगों ने वह घरौंडा थाने पहुंचे और जमकर बवाल काटा। पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी बात पर अडिग थे।
सुबह कर ली थी गिरफ्तारी
गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने में लगभग दो घंटे तक जमकर बवाल काटा। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और दोनों आरोपियों की सुबह ही हिरासत में लिए जाने की बात कही। मृतक के परिजनों को दोनों आरोपी दिखाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
तनावपूर्ण थी स्थिति:
इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन स्थिति काफी तनावपूर्ण थी। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उनको थाने से बाहर पुलिस गाड़ी में रखा गया था। परिजनों को दोनों आरोपी दिखा दिए गए है।दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
No comments:
Post a Comment