BY-PARVEEN KAUSHIK
पानीपत। होटल और रेस्तरां में गैर कानूनी रुप से वसूले जा रहे हैं सर्विस चार्ज के मसले पर पानीपत जिले में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पानीपत बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता और ग्रामोदय अभियान के कार्यकर्ता पानीपत बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता और ग्रामोदय अभियान के कार्यकर्ता मिल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले में उपभोक्ताओं से कोई भी गैरकानूनी वसूली ना कर पाए। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और ग्रामोदय अभियान के संयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित वकीलों के साथ संवाद कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक ग्रोवर ने की जबकि एसोसिएशन के सचिव अमित कादियान ने कार्यवाही का संचालन किया। एडवोकेट अंकित शर्मा के संयोजन में हुए कार्यक्रम में प्रोफैसर चौहान ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में सड़क तंत्र में उल्लेखनीय सुधार किया है। राज्य में सड़कों के चौड़ा करके उन्हें उत्कृष्ट बनाए जाने और नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण पर बहुत तेज गति से काम हुआ है और अभी जारी है। सरकार भ्रष्टाचार के दैत्य पर अंकुश लगाने में भी काफी हद तक कामयाब हुई है जिसका सीधा लाभ सामान्य हरियाणवी को प्राप्त हो रहा है। चौहान ने कहा की सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता और मेरिट का सम्मान वर्तमान सरकार की ऐसी उपलब्धि है जिसकी सराहना विरोधी दलों के नेता भी दबी जुबान से और व्यक्तिगत बातचीत में करने लगे हैं। आने वाले समय में प्रदेश के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसके लिए विभिन्न योजनाओं पर गंभीरता से काम जारी है।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आम जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान न दिए जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे नाकारा और जन विरोधी मानसिकता वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नाचने के लिए कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं और उनकी प्राथमिकता आम जन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना होनी चाहिए। इस मोर्चे पर कोताही बरतने वालों को सही रास्ते पर लाने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रो. चौहान से निजी स्कूलों में फीस के मसले से ले कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स समबद्न्ही सवालों पर जनभावनाएं सरकार तक पहुंचाने तक का अनुरोध किया ।
इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सचिव अमित कादियान, उप प्रधान अशोक ग्रोवर , भाजपा विधि विभाग के सदस्य जसवीर सिंह राठी, मोहित बुद्धिराजा, सुरेंद्र भारद्वाज , जे बी शर्मा , अंकित शर्मा, विनोद दूहन , चांद मलिक , अनूप शर्मा , राहुल गाबा, करण अरोड़ा, और संजीव त्यागी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment