10000

Monday, 24 April 2017

तरावड़ी-मंत्रीयों व विधायको को मिली तबादला शक्तियों में पारदर्शिता लाने को सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन।

तरावड़ी-मंत्रीयों व विधायको को मिली तबादला शक्तियों में पारदर्शिता लाने को सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन।
तरावड़ी: प्रवीण कौशिक
सोमवार को युवा बोलेगा मंच तरावड़ी की टीम ने राज्यपाल हरियाणा को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। मंच के हल्का अध्यक्ष हरीश मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जो प्रदेश में मंत्रीयों व विधायकों को विभिन्न श्रेणियों के पदाधिकारियों की तबादला शक्तियां प्रदान की गई हैं उन शक्तियों के प्रयोग में पारदर्शिता लाने हेतु जांच की मांग की गई है उन्होंने मांग की है कि इस समय अवधी में जीतने भी तबादले होंगे सभी की सूचीयां सार्वजनिक की जानी चाहिएं।  पदाधिकारीयों ने मांग रखी है कि प्रदेश में तबादला शक्तियों का किसी भी कर्मचारी पर दुरूपयोग न हो । पदाधिकारीयों ने तबादला शक्तियों का प्रयोग जनहित में करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि कई बार सरकारी कर्मचारियों को उनके घर परिवार से दूर दराज के क्षेत्रों में तबादला करने का दबाब बना कर शक्तियों  से निजी लाभ का प्रयोग किया जा सकता है जो कि लोकतंत्र का हनन है। जो कि इन मिली शक्तियों को मंत्री व विधायक दुरूप्रयोग न हो इस बाबत इन शक्तियों के दौरान सभी तरह की सूचीयों की जांच की जाए।
 इस मौके पर युवा बोलेगा मंच हल्का नीलोखेड़ी के अध्यक्ष हरीश मदान ,तरावड़ी अध्यक्ष साहिल गिरधर ,उपाध्यक्ष सन्नी सचदेवा,पदाधिकारी सोनू बालन,सचिन,शुभम सचदेवा,सन्नी मेहता,श्ुाभम,लक्की आनंद सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...