तवेरा कार हाईवे के बीचों-बीच खड़ी गन्ने की खराब ट्राली से टकराई।
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
घरौंडा नेशनल हाइवे पर एक तवेरा कार हाईवे के बीचों-बीच खड़ी गन्ने की
खराब ट्राली से टकरा गई। इसके साथ ही पीछे से आ रही स्वि ट कार भी तवेरा
से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तवेरा गाड़ी में सवार तीन लोगों को गंभीर
चोटें आई, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। जिनको अर्पणा अस्पताल में
भर्ती करवाया गया।
शनिवार को एक तवेरा गाड़ी दिल्ली से करनाल की ओर जा रही थी, तो घरौंडा
नेशनल हाइवे के बीचो-बीच खड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई।
इतने में ही पीछे से आ रही स्वि ट कार ने तवेरा को जबरदस्त टक्कर मारी और
तवेरा गाड़ी ट्राली के नीचे घुस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जिससे तवेरा गाड़ी में सवार एक ही परिवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो
गए, जबकि ड्राइवर व एक बुजुर्ग को मामूली चोटें आई। जबकि स्वि ट गाड़ी
में सवार चार लोगों में से किसी को कोई चोट नही आई। हादसा होता देख
आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी।
लोगों ने क्षतिग्रस्त कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में
भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस जांच अधिकारी राम सिंह ने बताया कि हादसे में लुधियाना वासी
हेमराज गर्ग, टिंकू गर्ग व भावना गंभीर रूप से घायल हो गए तथा अन्य लोगों
को मामूली चोटें आई। क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच
शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment