ग्राम पंचायत ने गांव में ठेका नहीं खोले जाने का किया प्रस्ताव पारित
शराब ने उजाड़े कई घर
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
खंड के गांव चौरा में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में ग्रामीण महिलाएं एकजुट हो गई। जिसको लेकर गांव की महिलाएं व पुरूष घरौंडा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत ने गांव में ठेका नहीं खोले जाने को लेकर प्रस्ताव पास कर थाना प्रभारी को सौंपा। जिस पर थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को गांव चौरा की महिलाएं व पुरूष चौरा सरपंच प्रतिनिधि राजिंद्र कुमार के नेतृत्व में घरौंडा थाने में पहुंचे और गांव में ठेका न खोले जाने को लेकर थाना प्रभारी से मिले। महिलाओं ने थाना प्रभारी को बताया कि गांव में शराब बिक्री से लगातार गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। शराबी गलियों में खड़े होकर शराब पीते है। शराब के नशे में धुत्त शराबी कभी भी महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी कर सकते है। ऐसे में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। गुस्साई महिलाओं ने चेताया कि यदि गांव में ठेका खोला गया तो वे उसमें तोड़फोड़ करने से भी पीछे नही हटेंगी। ग्राम सरपंच ने गांव में ठेका न खोले जाने का प्रस्ताव भी पास किया और थाना प्रभारी को सौंपा।
महिलाओं ने जो ज्ञापन दिया है, उसे उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा, ताकि गांव में ठेका न खोला जाए। अधिकारियों के स्तर से ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।मनोज कुमार, थाना प्रभारी
No comments:
Post a Comment