10000

Thursday, 13 April 2017

बेरोजगार हुए 185 रेहड़ी व फडी संचालक


रोष प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचें



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
        शहर में नगरपालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद रेहड़ी व फडी
संचालकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। अतिक्रमण के डंडे से
बेरोजगार हुए रेहड़ी व फडी चालक लामबंद हो गए है। जिन्होंने शहर में रोष
मार्च निकाला और नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका चेयरमैन से मिले और
उनकी समस्या के स्थाई समाधान की गुहार लगाई। नपा प्रशासन ने समस्या के
स्थाई समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद रेहड़ी संचालक लौटे।
        नगरपालिका प्रशासन ने सोमवार को रेलवे रोड के दुकानदारों सहित रेहड़ी व
फड़ी चालकों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का डंडा चलाया था। जिसके बाद रेलवे
रोड व दिल्ली चुंगी रोड तो अतिक्रमण मुक्त हो गया, लेकिन अतिक्रमण अभियान
के बाद रेहड़ी व फडी चालकों के सामने बेरोजगारी के बादल छा गए। मंगलवार
की सुबह सैंकड़ों रेहड़ी व फडी संचालक बेरोजगारी के इस संकट उभरने के लिए
दिल्ली चुंगी पर एकत्रित हुए और रोष प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका
कार्यालय पहुंचें, जहां उन्होंने नपा प्रशासन से उनकी समस्या के समाधान
की गुहार लगाई।
बेरोजगार हुए 185 रेहड़ी व फडी संचालक-
        रेहड़ी संचालक मदन पाल, संदीप कुमार, प्रदीप सिंह, राम सिंह, मुकेश,
सुरेश कुमार, जय सिंह आदि का कहना है कि नगरपालिका ने अतिक्रमण से तो
शहरवासियों को छुटकारा दिला दिया, लेकिन रेहड़ी व फडी लगाकार अपने परिवार
का भरण-पोषण करने वाले लगभग 185 लोगों को बेरोजगारी के मुहाने पर खड़ा कर
दिया है। उन्होंने कहा कि वे इतने पढ़े लिखे नही है कि वे कहीं नौकरी कर
सके, लेकिन रेहडी लगाकर वे अपने परिवार का गुजारा जरूर कर सकते है, लेकिन
वो साधन भी नपा ने उनसे छीन लिया है। पिछले तीन दिनों से उनकी कोई आमदनी
नही हुई है।
रेहड़ी व फडी चालकों पर क्यों गिरी गाज-
        दरअसल, गत मंगलवार को रेलवे रोड पर फोटो स्टेट की दुकान का एक मालिक
रमेश कुमार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया था। शहरवासियों ने रेलवे
रोड पर दुकानों के आगे रखे सामान व रेहडी-फडी संचालकों के सडक़ पर खड़े
होने को दुकानदार की मौत का कारण बताया था और विधायक से शहर अतिक्रमण
मुक्त करवाने की मांग की थी। जिसके बाद विधायक ने नपा प्रशासन को
अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए नपा ने
सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर को कब्जा मुक्त किया था।
बाबू जी, बालक भूखै मर जांगे-
        नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता व रेहडी संचालकों के बीच लगभग एक घंटे
तक मीटिंग चली। जिसमें रेहड़ी संचालकों ने नपा चेयरमैन के सामने अपनी
समस्या रखते हुए कहा कि बाबू जी, तीन दिन से बेरोजगार है, बालक भूखै मर
जांगे, कोई समाधान निकालो। जिसके बाद नपा चेयरमैन ने स्थाई समाधान का ठोस
आश्वासन रेहड़ी संचालकों को दिया। नपा ने अपनी शर्तो पर अस्थाई तौर पर
सर्विस लेन व दिल्ली चुंगी के पास रेहडी व फडी लगाने की अनुमति दी है,
ताकि लोगों के रोजगार पर प्रभाव न पड़े।
अतिक्रमण को लेकर नो-कोम्प्रोमाइज-
         नगरपालिका प्रशासन अतिक्रमण को लेकर पूरी तरह से सख्त है और लगातार
कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, यदि दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो
उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर तुरंत चालान काटकर माननीय न्यायालय
में पेश किया जाएगा। इसके अलावा शहर में रेहडी व फडी संचालकों की वजह से
अतिक्रमण न बढ़े, इसके लिए नपा प्रयासरत है और दो माह के अंदर-अंदर कोई
निश्चित स्थान रेहडी व फडी संचालकों को मुहैया करवाया जाएगा, ताकि रेहडी
व फडी चालक वहां पर अपना काम चला सके।
अस्थाई समाधान किया है-गुप्ता
        नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने कहा कि रेहड़ी व फडी संचालकों को दो
माह के अंदर स्थाई स्थान मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। जिसको लेकर
कार्रवाई तेज कर दी गई है। फिलहाल, रेहडी व फडी संचालकों को अस्थाई तौर
पर कुछ स्थान मुहैया करवाए गए है, समस्या का स्थाई समाधान होने तक रेहडी
संचालक वहां अपने रोजगार चला सकेंगे, लेकिन वहां पर भी ध्यान रखा जाएगा
कि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न आए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...