रिफायनरी, राजपाल प्रेमी रिफाइनरी टाउनशिप और रिफाइनरी क्षेत्र मे रहने वाले बिहार , उत्तर प्रदेश और नेपाल के लोगों ने अपने प्रसिद्ध त्यौहार हरितालिका तीज को बड़े ही सहज और सौम्यता के साथ मनाया । महिलाओं ने अपने-अपने पतियों की लंबी आयु की कामना के लिए अपने घरों में ही पूजार्चना की और 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा । रत्ना त्रिपाठी , रितु प्रिया , राजलक्ष्मी , प्रीति सिंह आदि महिलाओं ने बताया कि जिस प्रकार यहां की महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं । ठीक उसी प्रकार हमारे यहां हरितालिका तीज के दिन अपने पतियों की लंबी आयु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है । उन्होंने बताया कि हरितालिका तीज हम सब के लिए बहुत महत्व रखती हैं । इस दिन महिलाएं भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पतियों के लिए लंबी आयु का आशीर्वाद मांगती हैं । और यह प्रार्थना करती हैं कि वह सदा सुहागिन रहे । इस पर्व का पौराणिक महत्व है और इसमें हरितालिका तीज का पाठ भी किया जाता है । व्रतधारी महिलाएं अगले दिन सुबह पूजा करने के बाद अपना व्रत खोलेगी । उन्होंने बताया कि पहले इस दिन महिलाएं एकत्रित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती थी और नाच-गाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हरितालिका तीज त्यौहार को मनाते थे । परंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण हम इस त्यौहार को उत्सुकता के साथ नहीं मना रहे । फ
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment