10000

Tuesday, 11 August 2020

गाँवों के सरपंचों को रिफाइनरी के प्रचालन तथा अन्य कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हुई तीसरी बैठक

आस-पास के गाँवों के सरपंचों का योगदान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से  हमें शुरू से ही मिल रहा है
रिफाइनरी(राजपाल प्रेमी) 
रिफाइनरी के आस-पास के गाँवों के सरपंचों को  रिफाइनरी के प्रचालन तथा अन्य कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा करने  के लिए आज पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की तीसरी बैठक में आमंत्रित किया गया । उनके पीआरपीसी आगमन पर श्रीमती महुआ बसु, मुख्य-महाप्रबंधक (मा.सं.) एवं श्री वी एस रावत, उप-महाप्रबंधक (प्र. एवं क.) ने क्रमश: पौधे एवं शाल के साथ परंपरागत ढंग से उन्हें सम्मानित  किया । श्री एस.के.त्रिपाठी, महाप्रबंधक (प्र. एवं क.,सीसी,सीएसआर) ने रिफाइनरी द्वारा आस-पास के ग्रामों में विकास तथा पर्यावरण सुधार के लिए किए जा रहे उपायों का उल्लेख करते हुए, सरपंचों से भी रिफाइनरी प्रचालन में परोक्ष रूप से सहयोग देने का अनुरोध किया । 
इस अवसर पर श्री जी सी सिकदर, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने कहा किआस-पास के गाँवों के सरपंचों का योगदान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से  हमें शुरू से ही मिल रहा है तथा गाँवों के शांत एवं स्वच्छ वातावरण ने पीआरपीसी को सुचारु रूप से चलाने में नि:संदेह काफी मदद की है । इन सब बातों का यह परिणाम है कि रिफाइनरी प्रगति-पथ पर निरंतर अग्रसर हो रही  है । इस योगदान के लिए उन्होंने सभी सरपंचों तथा अन्य प्रबुद्धजनों का आभार भी व्यक्त किया । उन्होंने वर्तमान में जारी कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का ग्रामवासियों से अनुपालना  तथा रिफाइनरी के प्रचालन में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने करने की भी अपील की ।  
इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए श्री राकेश रौशन, वरिष्ठ  प्रबंधक (सीसी, सीएसआर एवं हिन्दी) ने इंडियन ऑयल एवं पानीपत रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के विभिन्न संचालनों तथा कार्य-व्यापार के  बारे में संक्षित जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों  के बारे में विस्तार से बताया । 
अंत में सरपंचों ने पीआरपीसी द्वारा क्षेत्र  में दिये जाने वाले अहम योगदान करने के लिए पीआरपीसी प्रबंधन की सराहना की तथा रिफाइनरी के कार्य-व्यापार की प्रशंसा करते हुए देश की ऊर्जा कंपनी को निर्बाध रूप से प्रचालन करने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया । इस बैठक में कोहंड, गांजबड़,   रेयरकलाँ, शेखपुरा खालसा तथा धरमगढ़ इत्यादि गावों के सरपंच उपस्थित थे तथा अपने-अपने गाँवों कि मूल-भूत सुविधायों के मद्देनजर भिन्न-भिन्न सुझाव भी दिये । इस कार्यक्रम का संचालन श्री जोगेन्दर सिंह, प्रबन्धक (प्र. एवं क. ) ने किया ।
गौरतलब है कि सोशल डिस्टेन्सिंग को  ध्यान में रखते हुए आस-पास के गावों के सरपंचों तथा प्रबुद्ध लोगों से अलग-अलग दिन  बैठक करके सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि रिफाइनरी से सटे गाँवों में सर्वागीण विकास के लिए एक सांझा विकास कार्यक्रम तैयार किया जा सके । इसी के मद्देनजर रिफाइनरी में आयोजित यह  तीसरी बैठक है । गाँवों में विकास कार्यों के मद्देनजर भविष्य में भी इस तरह की बैठकों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा । 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...