जरा सी बारीश में ही पानी से लबालब हो जाती है अनाज व सब्जी मंडीघरौंडा : पवन अग्रवाल
मार्किट कमेटी प्रबंधन आज तक नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी से बारीश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं कर पाया है। आलम यह है कि थोड़ी-सी बारीश पूरी मंडी को पानी से लबालब कर देती है। जिससे न सिर्फ सब्जी विक्रेताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बल्कि ग्राहकों को सब्जी विक्रेताओं तक पहुंचनें के लिए भी बारीश के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कमोबेश यही स्थिति मार्किट कमेटी कार्यालय व अटल किसान मजदूर कैंटीन की भी है।शुक्रवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारीश हुई है। बरसात से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं बारीश ने मंडी प्रशासन की व्यवस्थाओं की भी पोल खोल दी। हालांकि मंडी प्रशासन ने पानी की निकासी के लिए लाखों रुपए खर्च किए है, साथ ही दो रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाए है। बावजूद इसके पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। शहरवासियों का कहना है कि बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हुआ था। बारीश भी हो रही थी लेकिन उमस बरकरार थी। शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाने शुरू हो गए थे और कुछ ही देर में बारीश भी शुरू हो गई। जिससे गर्मी का पारा भी नीचे लुढ़का है, लेकिन मंडी में पानी की निकासी नहीं है। मंडी आढ़ती कमल शर्मा, जसबीर , प्रवीन कुमार व अन्य का कहना है कि बारीश के पानी की निकासी के लिए सिवरेज व्यवस्था ठप हो चुकी है। बारीश रूकने के कई कई दिन तक पानी मंडी में ही खड़ा रहता है। पानी की निकासी न होने से सब्जी मंडी की फडिय़ों तक पानी पहुंच जाता है और सब्जियां भी बारीश के पानी में तैरती दिखाई देती है। ऐसा नहीं है कि मंडी प्रशासन को पानी की निकासी की इस समस्या के बारे में जानकारी न हो। बावजूद इसके मंडी आढ़तियों की समस्याओं के समाधान की तरफ मंडी प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment