जी.सी.सिकदर कार्यकारी निदेशक पीआरपीसी ने शनिवार को धर्मगढ़ गांव में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर रिफाइनरी से ए.एस.साहनी, बी.बी. दास, वी.एस.रावत,राकेश रौशन, मेहर सिंह सरपंच धर्मगढ़ , जगत सिंह नंबरदार ,रणधीर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
कार्यकारी निदेशक जी.सी.सिकदर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही में आस-पास के गांवों के सरपंचों के साथ अलग-अलग तीन बैठकों का आयोजन किया गया था जिसमें सरपंचों से गांवों के विकास से संबन्धित सुझाव मांगे गए थे । सभी का मुख्य सुझाव था कि रिफाइनरी के नजदीकी गांवों में और अधिक वृक्षारोपण किया जाए ताकि रिफाइनरी के आसपास के क्षेत्र का पर्यावरण शुद्ध हो । इसी के मद्देनजर आज वृक्षारोपण अभियान कि शुरुआत धर्मगढ़ गांव से की गई जिसके तहत 1001 पौधे गांव मे लगाए जाएंगे । इस अभियान को आगे जारी रखते हुए अन्य गांवों में भी वृक्षारोपण किया जाएगा ।
सिकदर ने दैनिक जीवन में स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पौधारोपण तभी सफल होगा जब हम इन पौधों को गोद लेंगे व इनका ठीक उसी तरह से देखभाल करेंगे जैसे हम अपने बच्चों का करते है । उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के साथ-साथ, पानी एवं बिजली का जरुरत के अनुसार उपयोग करने पर भी ज़ोर दिया । सरपंच मेहर सिंह ने ग्रामवासियों की ओर से पानीपत रिफाइनरी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया तथा इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment