10000

Sunday, 30 August 2020

गौमाता में सभी देवताओं का वास होता है इसलिए हमें जब भी समय लगे गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए:नरेंद्र राणा

*भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत किया गया गऊशाला गौ ग्रास सेवा कार्यक्रम* 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत गौ सेवा का कार्यक्रम स्थानीय गौशाला में किया गया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख विकास सिंगला व विनोद जैन रहे। परिषद द्वारा इस अवसर पर ₹55000 नगद धनराशि के रूप में व ₹15000 की राशि का चारा, गुड व चौकर आदि सामान देकर गौशाला में सहयोग दिया गया। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान श्री महेंद्र गर्ग जी ने घरौंडा शाखा का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया व परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्य को बहुत सराहा। 
उन्होंने कहा कि परिषद के इस कार्य का लोगों में अच्छा संदेश जाएगा और वह भी ऐसे नेक कार्य करने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा गौ सेवा ही सच्ची सेवा है।
 इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने गौशाला के सभी पदाधिकारियों व आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि परिषद सेवा के ऐसे कार्यक्रम लगातार करती रहती है और गौ सेवा हमारा स्थाई प्रकल्प है। उन्होंने कहा कि गौमाता में सभी देवताओं का वास होता है इसलिए हमें जब भी समय लगे गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए।
 इस अवसर पर  सभी सदस्यों द्वारा गौशाला की भजन गाते हुए व ढोलक बजाते हुए परिक्रमा की गई। महिलाओं ने इस अवसर पर बड़े ही मनमोहक भजन गाए। इस अवसर पर मंच संचालन निवर्तमान अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस समय घरौंडा शाखा अपना संस्कृति पखवाड़ा मना रही है और इस पखवाड़े के अंतर्गत ही आज ये गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 
इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख विकास सिंगला ने सभी सदस्यों का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख श्रीमती मीनू गुप्ता, सह-प्रमुख अंजू धीमान, कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा,  मीडिया सचिव सनी बजाज,डॉ मुकेश अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल व सदस्य सहपरिवार उपस्थित रहे। और सभी सदस्यों ने परिवार सहित गौमाता को चारा डाला व गुड़ ,आटा खिलाया। इस अवसर पर शाखा की महिला व पुरुष सदस्यों द्वारा सुंदर-सुंदर भजन भी गाये गए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...