सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि रविवार को जिला में 144 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 51 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
रविवार को एक मौत भी हुई हैं जिनमें कच्चा कैम्प की की 60 वर्षीय महिला है।
पोजिटिव केसों में मतलौडा,सैनी मोहल्ला,पटेल नगर,उझा रॉड,सुखदेव नगर,सोधापुर,नारायणा,रिफाइनरी टाऊनशिप, भाटिया कॉलोनी,एनेचबीसी,सेक्टर 12,19 व 17,आठ मरला,यमुना एन्कलेव,जाटल रोड,न्यू जग्गनाथ विहार,अंसल,गीता कॉलोनी,मुखीजा कॉलोनी,धूप सिंह नगर,इंदिरा कॉलोनी,गोहाना रोड,किशनपुरा,ददलाना,न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी,समालखा काठमंडी,उरलाना,ज्योति नगर,अग्रसेन कॉलोनी,लक्ष्मी नगर,पड़ाव समालखा,सेक्टर 6,तहसील कैम्प,आदर्श नगर,सुभाष मार्केट,गुरुनानक पूरा,एकता विहार कॉलोनी,रामनगर,देशराज कॉलोनी,सनौली रोड,डाडोला,हरिसिंह चौक,भारत नगर,जवाहर नगर,खैल बाजार,जैन मोहल्ला,विराट नगर,रिसपुर, नांगल खेड़ी,कच्चा कैम्प, वार्ड 6 और विजय नगर से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड 19 के कुल 31 हजार 933 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 27 हजार 773 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । रविवार को 950 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 3709 केस में से 1230 एक्टिव और 2429 रिकवर किए गए हैं। अभी तक 50 मौतें हो चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment