घरौंडा, प्रवीण कौशिक
KDM स्कूल घरौंडा ने ब्लॉक में प्रथम व जिला करनाल में छठा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा । KDM स्कूल के डायरेक्टर उमेश चुघ व हरबंस चुघ ने छात्रों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी ।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आज बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें विद्यालय ने ब्लॉक में प्रथम व जिले में छठा स्थान प्राप्त किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल में नॉन मेडिकल, कॉमर्स , आर्ट्स के बच्चों ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल की प्रिंसिपल मैडम मोनिका चुघ ने बताया कि छात्रा दीपिका ने कॉमर्स संकाय में 95% अंक लेकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया । श्रुति ने 91% , शुभम ने 91 % राहुल ने 88.4% , गर्वित ने 88% ,आशीष ने 87% दीपांशी ने 84% , मोनिका ने 83% ,दीपक चुग ने 84% , ईशा शर्मा ने 82% , हर्षित ने 80%, पारस ने 77%, हरविंदर ने 77% , व राहुल ने 76%, अंकित ने 74% , आशुतोष ने 72% , सागर ने 72% , मुकुल ने 72% नीलम ने 70% व जैस्मीन ने 80% अंक विज्ञान संकाय में हासिल कर स्कूल का नाम ब्लॉक व जिले में रोशन किया ।
इस अवसर पर स्कूल की ओर से मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई । स्कूल के डायरेक्टर उमेश चुघ ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के स्टाफ सदस्यों व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । छात्रों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment