10000

Wednesday, 15 May 2019

भगवान परशुराम जयंती 29 मई को घरौंडा में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।


        घरौंडा: प्रवीण कौशिक


भगवान परशुराम की फोटो के लिए इमेज परिणाम
गवान परशुराम जयंती 29 मई को घरौंडा में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जयंती समारोह पर हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। परशुराम सेवा समिति के पूर्व प्रधान ओंकार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज की ओर से हर वर्ष भगवान परशुराम जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष भी 29 मई को भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी। जिसमें ब्राह्मण समाज की ओर हवन यज्ञ व भंडारा होगा।


इसके अतिरिक्त एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लिए पुज्यनीय है। उन्होंने अधर्म के खिलाफ अपना परसा उठाया और अधर्मियों का नाश किया। उन्होंने बताया कि पहले जयंती समारोह 19 मई को मनाने का फैसला लिया गया था लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते यह तारीख बदल दी गई। उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयंती समारोह में पहुंचनें का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...